UP: पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक बनेगी छह लेन एलिवेटेड रोड, पहले चरण की रिपोर्ट फाइनल
होम

UP: पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक बनेगी छह लेन एलिवेटेड रोड, पहले चरण की रिपोर्ट फाइनल

Spread the love


राजधानी लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक छह लेन एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी पहले चरण की डीपीआर आईआईटी रुड़की ने फाइनल कर शासन को उपलब्ध करा दिया है। 8.1 किमी लंबी सड़क बनाने पर करीब 1982 करोड़ रुपये खर्च की लागत आएगी।

पहले चरण में 3.8 किमी (पॉलीटेक्निक चौराहे से चिनहट) और दूसरे चरण में चिनहट से किसान पथ तक सड़क बनेगी। कंसल्टेंट ने दोनों चरणों की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही दे दी थी। शासन ने पहले चरण की डीपीआर को अंतिम परीक्षण के लिए आईआईटी रुड़की भेजा। कंसल्टेंट की डीपीआर की खामियों को दूर करते हुए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने संशोधित डीपीआर हाल ही में उपलब्ध करा दी है। इसमें पहले चरण की लागत 1295.02 करोड़ रुपये बताई गई है। पीडब्ल्यूडी के सूत्रों के मुताबिक आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ जल्द दूसरे चरण की डीपीआर का भी परीक्षण करके रिपोर्ट देंगे।

सुगम हो जाएगा यातायात

पहले चरण के निर्माण के बाद पॉलीटेक्निक की ओर कालीदास मार्ग, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया, गोमतीनगर व निशातगंज से आने वालों को और बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, सुल्तानपुर, गोंडा की ओर से लखनऊ आने वालों को सुगमता होगी। हाईकोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और अन्य वाणिज्यिक संस्थान आने-जाने वालों को भी सहूलियत होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *