UP: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे सीकरी और सिकंदरा, सुंदरता पर हुए फिदा; चादरपोशी की
होम

UP: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे सीकरी और सिकंदरा, सुंदरता पर हुए फिदा; चादरपोशी की

Spread the love


Former British Prime Minister Rishi Sunak reached Sikri and Sikandra impressed by its beauty

 ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


 ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आगरा भ्रमण के दूसरे दिन परिवार के साथ सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और कलाकृति का भ्रमण किया। वह फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा की भव्यता व सुंदरता पर फिदा हो गए। इनका ऐतिहासिक महत्व भी जाना। कलाकृति में पच्चीकारी कर रहे श्रमिकों से बात करते हुए इसे आर्ट ऑफ सैक्रिफाइस कहा।

Trending Videos

गाइड शमसुद्दीन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ऋषि सुनक, पत्नी अक्षता मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और पुत्रियों के साथ कलाकृति पहुंचे। यहां से फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी की। दीवाने आम, दीवाने खास, खजाना महल, ज्योतिष पीठ, चौपड़, पंचमहल, अनूप तालाब, ख्वाबगाह, तुर्की सुल्ताना, जोधाबाई पैलेस, बीरबल पैलेस समेत कई स्मारकों को देखा। इनकी खूबियां और ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी पूछा।

खासतौर से सुधा मूर्ति ने बेहद दिलचस्पी दिखाई। उनको देखने के लिए लगी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया। शाम को निजी होटल आ गए। सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *