UP: मतदाता सूची से कट गया नाम तो कैसे जुड़वाएं, नए वोटर कैसे करें आवेदन…हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब
होम

UP: मतदाता सूची से कट गया नाम तो कैसे जुड़वाएं, नए वोटर कैसे करें आवेदन…हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब

Spread the love


मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों की अनंतिम मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। 36 लाख 71 में से 8.36 लाख मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। 3.25 लाख मतदाताओं का रिकाॅर्ड 2003 की सूची से मेल नहीं खा रहा है। जिनके नाम सूची से कट गए हैं या जो लोग फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं, उनके लिए सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका है। जिन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं उनके पास जवाब देने के लिए 50 दिन का समय है।

Trending Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने बताया कि एसआईआर के बाद ऐसे मतदाता जिनके नाम सूची से कट गए हैं या गणना फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं। वह बुधवार से फॉर्म-6 भरकर जमा करा सकते हैं। 1 जनवरी 2026 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। अनंतिम सूची के आधार पर नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम में संशोधन के लिए फॉर्म-7 और नाम हटाने के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। 6 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित हैं। नौ विधानसभा क्षेत्रों के 3,696 बूथों पर 8.36 लाख मतदाताओं के नाम सूची से एसआईआर के बाद हटाए गए हैं। इनमें एक एक लाख डुप्लीकेट, तीन लाख स्थानांतरित, तीन लाख अनुपस्थित और एक लाख से अधिक मृतक हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *