UP : महिला डॉक्टर और बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 43 लाख, अश्लील मैसेज भेजने की बात कहकर डराया-धमकाया
होम

UP : महिला डॉक्टर और बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 43 लाख, अश्लील मैसेज भेजने की बात कहकर डराया-धमकाया

Spread the love


fraudsters digitally arrested lady doctor and old man and extorted 43 lakh from them In Lucknow

डिजिटल अरेस्ट।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


राजधानी लखनऊ में आधार कार्ड के जरिए सिम लेकर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाकर जालसाजों ने महिला डॉक्टर और बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। चित्रगुप्त नगर मानकनगर निवासी डॉ. अनुरूपा राय के मुताबिक 26 दिसंबर को उनके पास अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि आपके आधार कार्ड से दिल्ली में 14 अगस्त को एक सिम लिया गया है। उस नंबर से लड़कियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए हैं।

Trending Videos

यह सुनकर अनुरूपा ने कहा कि वह कभी दिल्ली गई ही नहीं हैं। इस पर ठग ने कहा कि आप दिल्ली पुलिस से बात करें और कॉल ट्रांसफर कर दी। कुछ ही देर में उनके पास वीडियो कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपसे सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बात करेंगे। 

ठगों ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी नवाब मलिक के घर पर रेड की गई थी, जहां आपका एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक मिली। आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी शामिल हैं। ठगों ने परिवार समेत 45 दिन तक पुलिस कस्टडी में रहने की बात कही। 

नौ दिन तक ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखा

अनुरूपा ने विरोध जताया तो गिरफ्तार कर जेल भेजने का भय दिखाया। ठगों ने किसी से संपर्क नहीं करने की बात कही। डर के कारण अनुरूपा ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी। करीब नौ दिन तक ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख 40 हजार रुपये वसूले। 

10वें दिन अनुरूपा ने मामले की जानकारी अपने दोस्त को दी। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। महिला डॉक्टर के मुताबिक ठगों ने उनके फोन पर अरेस्ट वारंट भी भेजा था।

दिल्ली पुलिस से बात करने के लिए कहा

एक अन्य घटना में सी ब्लॉक इंदिरानगर निवासी दीपक राज को ठगों ने 31 दिसंबर को फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके आधार से सिम लेकर एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है। आपके नंबर का दुरुपयोग हो रहा है। दिल्ली में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। ठगों ने दिल्ली पुलिस से बात करने के लिए कहा और कॉल ट्रांसफर कर दी। 

साइबर जालसाजों ने बोला कि आपके खाते की जांच आरबीआई करेगी। आप 30 लाख रुपये ट्रांसफर करें। अगर आप सही होंगे तो आपकी रकम वापस कर दी जाएगी। झांसे में आकर बुजुर्ग ने 30 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।

सीबीआई का अफसर बनकर किया फोन

ठग ने अगले दिन सीबीआई का अधिकारी बनकर बात की और 20 लाख रुपये और भेजने के लिए बोला। इन्कार करने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी। बुजुर्ग ने करीबियों से बात की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *