{“_id”:”6781624690ce69bd9b0ad7dd”,”slug”:”fraudsters-digitally-arrested-lady-doctor-and-old-man-and-extorted-43-lakh-from-them-in-lucknow-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : महिला डॉक्टर और बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 43 लाख, अश्लील मैसेज भेजने की बात कहकर डराया-धमकाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डिजिटल अरेस्ट। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राजधानी लखनऊ में आधार कार्ड के जरिए सिम लेकर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाकर जालसाजों ने महिला डॉक्टर और बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। चित्रगुप्त नगर मानकनगर निवासी डॉ. अनुरूपा राय के मुताबिक 26 दिसंबर को उनके पास अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि आपके आधार कार्ड से दिल्ली में 14 अगस्त को एक सिम लिया गया है। उस नंबर से लड़कियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे गए हैं।
Trending Videos
यह सुनकर अनुरूपा ने कहा कि वह कभी दिल्ली गई ही नहीं हैं। इस पर ठग ने कहा कि आप दिल्ली पुलिस से बात करें और कॉल ट्रांसफर कर दी। कुछ ही देर में उनके पास वीडियो कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपसे सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बात करेंगे।
ठगों ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी नवाब मलिक के घर पर रेड की गई थी, जहां आपका एटीएम कार्ड और बैंक की पासबुक मिली। आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी शामिल हैं। ठगों ने परिवार समेत 45 दिन तक पुलिस कस्टडी में रहने की बात कही।
नौ दिन तक ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखा
अनुरूपा ने विरोध जताया तो गिरफ्तार कर जेल भेजने का भय दिखाया। ठगों ने किसी से संपर्क नहीं करने की बात कही। डर के कारण अनुरूपा ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी। करीब नौ दिन तक ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख 40 हजार रुपये वसूले।
10वें दिन अनुरूपा ने मामले की जानकारी अपने दोस्त को दी। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। महिला डॉक्टर के मुताबिक ठगों ने उनके फोन पर अरेस्ट वारंट भी भेजा था।
दिल्ली पुलिस से बात करने के लिए कहा
एक अन्य घटना में सी ब्लॉक इंदिरानगर निवासी दीपक राज को ठगों ने 31 दिसंबर को फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके आधार से सिम लेकर एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है। आपके नंबर का दुरुपयोग हो रहा है। दिल्ली में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। ठगों ने दिल्ली पुलिस से बात करने के लिए कहा और कॉल ट्रांसफर कर दी।
साइबर जालसाजों ने बोला कि आपके खाते की जांच आरबीआई करेगी। आप 30 लाख रुपये ट्रांसफर करें। अगर आप सही होंगे तो आपकी रकम वापस कर दी जाएगी। झांसे में आकर बुजुर्ग ने 30 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।
सीबीआई का अफसर बनकर किया फोन
ठग ने अगले दिन सीबीआई का अधिकारी बनकर बात की और 20 लाख रुपये और भेजने के लिए बोला। इन्कार करने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी। बुजुर्ग ने करीबियों से बात की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
Spread the love {“_id”:”675c38df5a98966c33050313″,”slug”:”court-issued-summon-to-rahul-gandhi-in-a-hate-speech-case-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 10 जनवरी को पेश होने का आदेश, हेट स्पीच देने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} कांग्रेस नेेता राहुल गांधी। – फोटो : एएनआई विस्तार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने […]
Spread the love {“_id”:”67593acccf57a315e7091129″,”slug”:”high-school-girl-left-her-pre-board-exam-due-to-troubled-by-molester-in-bareilly-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ी प्री-बोर्ड परीक्षा, रोते हुए पहुंची थाने, बताई आपबीती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला विस्तार बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शोहदे ने छात्रा को परेशान कर रखा है। उसकी हरकतों से परेशान हाईस्कूल की छात्रा ने प्री-बोर्ड […]
Spread the love बीएचयू में सुविधाओं और समस्याओं के मुद्दे पर छात्र-छात्राओं ने अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में खुलकर अपने विचार रखे। कहा कि बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ चार अधिकारियों कुलपति, रेक्टर, रजिस्ट्रार और चीफ प्रॉक्टर के इर्दगिर्द ही है। Source link