अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, बाकी पांच की तलाश की जा रही है। खैर यह मामला तो पुलिस तक पहुंचा, लेकिन तीन माह पहले भी इसी अंदाज में अभिनेता राजेश पुरी का भी अपहरण कर लिया गया था। उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने की योजना थी, मगर गिरोह में शामिल एक युवक अभिनेता के लिए मददगार साबित हो गया। युवक उन्हें मेरठ तक लाने के बाद वापस दिल्ली बॉर्डर पर छोड़ आया था। इस मामले के सभी अपहरणकर्ता भी सुनील पाल और मुश्ताक अपहरणकांड से जुड़े हैं।
एडवांस रकम भी भेज दी थी
इस पर अभिनेता राजेश पुरी ने हामी भर दी। तय हुआ कि 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचना है, इसके लिए बाकायदा एयर इंडिया का एक टिकट भी बुक कराया गया। बुकिंग की एडवांस रकम गूगल-पे कर दी गई थी। अब 8 सितंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से चलने में लेट हुई तो आरोपियों ने शाम 4:00 उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टिकट दोबारा बुक कर भेज दिया।
दूसरी गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट
इसके बाद गाड़ी एक शिकंजी कैफे पर पहुंची, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। उक्त गाड़ी में राजेश पुरी का बैग रख दिया गया। हालांकि दूसरी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने पर अभिनेता थोड़ा सतर्क हो गए। अभिनेता ने गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ देखा तो नंबर प्लेट नहीं थी। इसके साथ ही ड्राइवर ने मास्क लगा रखा था। उन्होंने नंबर प्लेट नहीं होने की बात पूछी तो गाड़ी में सवार आरोपियों ने कहा कि गाड़ी अभी नई है, जिसके चलते उन्हें नंबर नहीं मिला है। इसके बाद गाड़ी यमुना को पार कर गई।