UP: यूपी सरकार ने यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन को पद से हटाया, हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई
होम

UP: यूपी सरकार ने यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन को पद से हटाया, हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई

Spread the love


Scam in Yamuna Authority: High Court slammed, said- take action against the chairman.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यमुना एक्सप्रेसवे में आवंटन डीड रद्द करने के मामले में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को पद से हटाने का राज्य सरकार को मौखिक आदेश दिया। कहा कि कार्रवाई कर 16 दिसंबर को कोर्ट को बताएं। इसके बाद ही शासन ने अनिल कुमार सागर को प्रतीक्षारत कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस अनिल सागर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के चेयरमैन भी थे।

Trending Videos

न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने यूजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि. दिल्ली के निदेशक की याचिका पर यह आदेश दिया है। इसमें याची ने यमुना एक्सप्रेसवे में आवंटन डीड रद्द करने के आदेशों को चुनौती दी थी। यीडा के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा ने बताया कि याची ने पहले आवंटन डीड रद्द करने के आदेशों के खिलाफ राज्य सरकार के समक्ष दो पुनरीक्षण याचिकाएं दाखिल की थीं। इनमें एक को सरकार ने मंजूर किया था। जबकि, दूसरी याचिका खारिज कर दी थी।

ये भी पढ़ें – उपचुनाव से पहले फिर मिल्कीपुर के युवाओं को सौगात, कई नामचीन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें – SGPGI का स्थापना दिवस समारोह: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- तैयारी इतनी शालीनता से करो कि सफलता शोर मचा दे

बीते 24 अक्तूबर को याची की दो पुनरीक्षण याचिकाओं पर सागर ने दो विपरीत आदेश दिए। इसके खिलाफ याची ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पुनरीक्षण याचिका में दिए आदेशों को कानून की मंशा के खिलाफ कहा। कोर्ट के आदेश पर 11 दिसंबर को सागर का निजी हलफनामा दाखिल किया गया। कोर्ट ने याची के अधिवक्ता को मामले का अध्ययन करने का समय देकर मामले को 16 दिसंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।

छह प्राधिकरणों के मामलों की सुनवाई के लिए तीन अधिकारी अधिकृत

उत्तर प्रदेश अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 की धारा 41 (3) और उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम की धारा 12 के तहत शासन में लंबित पुनरीक्षण याचिकाओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण व सीडा के मामलों की सुनवाई के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव अभिषेक प्रकाश को नियुक्त किया गया है। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और गीडा के मामलों की सुनवाई के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की विशेष सचिव रम्या आर को अधिकृत किया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और यूपीसीडा के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव पीयूष वर्मा को अधिकृत किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *