UP: वृंदावन में सीएम मोहन यादव ने कही बड़ी बात, ये स्थल बनेंगे तीर्थ; बांकेबिहारी और राधावल्लभ के किए दर्शन
होम

UP: वृंदावन में सीएम मोहन यादव ने कही बड़ी बात, ये स्थल बनेंगे तीर्थ; बांकेबिहारी और राधावल्लभ के किए दर्शन

Spread the love


Madhya Pradesh CM mohan Yadav visits at bankebihari temple in Mathura

बांकेबिहारी मंदिर में मुख्यमंत्री माेहन यादव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी धर्मस्थल तीर्थ के रूप में विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को सुबह परिवार के साथ ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां आराध्य के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाद में वृंदावन की लस्सी का स्वाद भी चखा।

Trending Videos

ये स्थल बनने जा रहे तीर्थ

मंदिर परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मथुरा में कंस को मारने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में सांदीपनि मुनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जो मार्ग तय किया, उस मार्ग में आने वाले सभी धर्मस्थलों या उन स्थानों का जिनसे श्रीकृष्ण का इतिहास जुड़ा है, उन्हें तीर्थ बनाया जाएगा। इसमें भगवान कृष्ण का शिक्षा एवं धर्म के प्रति अनुराग, सुदामा के साथ उनकी मित्रता का उत्कृष्ट उदाहरण के साक्षी स्थल सहित ऐसे कई स्थल, जिनसे मथुरेश का जुड़ाव रहा है, वह स्थल तीर्थ बनने जा रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *