UP: सोमवती अमावस्या पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, धक्का-मुक्की के बीच हुए दर्शन
होम

UP: सोमवती अमावस्या पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, धक्का-मुक्की के बीच हुए दर्शन

Spread the love


Devotees visited Bihariji under pressure of chaos and crowd

मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।
– फोटो : mathura

विस्तार


वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। भीड़ के दबाव और अव्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने मुश्किल के साथ ठाकुरजी के दर्शन किए। मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।

Trending Videos

नए साल से एक दिन पहले सोमवती अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े। मंदिर के द्वार खुलने से दो घंटे पहले ही हजारों श्रद्धालुओं पहुंच गए ओर द्वार पर बैठकर भजन कीर्तन के बीच मंदिर पट खुलने का इंतजार करने लगे। मंदिर और उसके आसपास श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिर के प्रवेश मार्ग से लेकर मुख्य गली और बांकेबिहारी बाजार में लगी रेलिंग में विद्यापीठ तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई।

पट खुलते ही श्रद्धालुओं के रेला ने मंदिर में प्रवेश किया। देखते ही देखते मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की के बीच भक्तों ने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए। मंदिर में भीड़ का दबाव कम करने के लिए पुलिस ने विद्यापीठ चौराहा, मुख्य गली पर और उसके बाद मंदिर के द्वार के सामने सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग लगाकर कुछ समय के अंतराल में रोक -रोक मंदिर की ओर भेजा।

इधर, सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नगर की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई तो कुछ भक्तों ने दंडवती परिक्रमा की, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद पुलिस परिक्रमा मार्ग में वाहनों के आवागमन को रोकने में नाकाम रही।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि उनका नया साल सुखद एवं आनंदमय हो। इस कामना को लेकर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। मंगलवार को साल का अंतिम दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या चरम पर होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *