उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज (19 मार्च 2025) से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इस साल बोर्ड करीब 3 लाख कॉपियों की जांच कराएगा। इस काम में करीब 20 दिन का समय लग सकता है। हालांकि बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग के काम को 15 दिन के भीतर खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस काम में बोर्ड ने 1.34 लाख शिक्षकों को लगाया है। कॉपियों की जांच पूरी होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
250 से अधिक सेंटर्स पर होगी कॉपियों की जांच
बता दें कि यूपी बोर्ड ने कॉपियों जांच के लिए राज्य में 261 सेंटर्स बनाए हैं। इन सेंटर्स पर 10वीं की 1,63,22,248 कॉपियों की जांच के लिए 84,122 परीक्षक और 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 कॉपियों की जांच के लिए कुल 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
UP Board 10th and 12th Result 2025 Latest Updates
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कॉपियों की जांच करने वाले सभी शिक्षकों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भेजते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि हर दिन हाईस्कूल में 50 और इंटरमीडिएट में 45 कॉपियां दी जाएंगी। इसके अलावा कॉपियों की जांच की पूरी निगरानी सीसीटीवी कैमरे में की जाएगी। मुख्य नियंत्रक एवं उप नियंत्रक को जिम्मेदारी दी गई है कि वह मूल्यांकन कार्य से संबंधित व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश नहीं करने दें।
कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?
बता दें कि यूपी में कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,56,992 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,77,733 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बात करें रिजल्ट की तो अप्रैल के तीसरे और चौथे हफ्ते में परिणाम की घोषणा की जा सकती है। यूपी में 2 अप्रैल तक कॉपियों की जांच चलेगी।