UP Board Exam 2025 UPMSP to start paper evaluation begins from 19th march know when result declared
जीवन शैली/फैशन लाइफस्टाइल

UP Board Exam 2025 UPMSP to start paper evaluation begins from 19th march know when result declared

Spread the love


उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम खत्म हो चुके हैं। प्रदेश में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं जो कि 12 मार्च 2025 तक चलीं। परीक्षा में उपस्थित रहे बच्चे अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने रविवार को प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया। परिषद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी में 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कॉपियों की चेकिंग का काम होगा। इस बीच बोर्ड की ओर से 12वीं की आंसर की भी जारी की जाएगी।

नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने का लिंक हुआ एक्टिव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने रविवार को यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की चेकिंग से संबंधित नियुक्ति पत्र और प्रिंसिपल पत्र डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया। यह लिंक स्कूलों के लिए एक्टिव किया गया है जो भी शिक्षक कॉपियों की चेकिंग वाले काम में शामिल होंगे वह इस लिंक से अपने नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड के टॉपर्स को इस साल मिलेगी दोगुनी राशि, फर्स्ट पोजिशन को दिए जाएंगे 2 लाख

सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक होगी चेकिंग

बता दें कि यूपी में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर होगा। कॉपियों की चेकिंग का कार्य सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मूल्यांकन तिथियों और समय के अलावा यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सुरक्षित और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा नियंत्रकों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

कब जारी हो सकता है रिजल्ट

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम में करीब 50 लाख बच्चे उपस्थित हुए हैं। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के तीसरी या फिर चौथे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 2 अप्रैल तक कॉपियों की चेकिंग का काम चलेगा। उसके बाद आंसर की जारी होगी। ऐसे में यह प्रक्रिया अप्रैल के मध्य तक चल सकती है। पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी हुआ था। वहीं 2023 में बोर्ड एग्जाम के नतीजे 25 अप्रैल को आए थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *