UP News: ट्रेनें फुल… मुश्किल हुई होली पर घर पहुंचने की राह, सात से 18 मार्च तक कई गाड़ियों में बुकिंग बंद
होम

UP News: ट्रेनें फुल… मुश्किल हुई होली पर घर पहुंचने की राह, सात से 18 मार्च तक कई गाड़ियों में बुकिंग बंद

Spread the love


Trains full on holi ticket bookings in many trains are closed from 7th to 18th March

बरेली जंक्शन पर ट्रेन में सवार होते यात्री (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


होली पर ट्रेन का सफर मुश्किल हो गया है। नियमित ट्रेनें फुल हो गई हैं। कई ट्रेनों सात से 18 मार्च तक बुकिंग बंद हो गई। इस कारण लोगों को ज्यादा किराया देकर होली विशेष ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ेगी। डबल डेकर और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़ दें तो बरेली होकर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में सात से 18 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं है। इन दिनों कई ट्रेनें नो रूम हो गई है।

Trending Videos

होली 14 मार्च है। उससे पहले ही दूसरे जिलों और प्रदेशों में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों की वापसी शुरू हो गई है। प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। 15910 अवध असम एक्सप्रेस की स्लीपर से लेकर एसी श्रेणियों तक होली के आसपास कई दिनों तक 40 से 110 तक वेटिंग है। टनकपुर-दिल्ली 12036 पूर्णागिरी में आमतौर पर कन्फर्म टिकट मिल जाता है, लेकिन अब इसकी वेटिंग 155 तक पहुंच गई है। 

15128 काशी विश्वनाथ में 133 वेटिंग होने के बाद भी टिकट बुकिंग हो रही है। 12392 श्रमजीवी में 144 और 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 122 वेटिंग है। 14206 अयोध्या एक्सप्रेस और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 200 के पार हो चुकी है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *