
बरेली जंक्शन पर ट्रेन में सवार होते यात्री (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली पर ट्रेन का सफर मुश्किल हो गया है। नियमित ट्रेनें फुल हो गई हैं। कई ट्रेनों सात से 18 मार्च तक बुकिंग बंद हो गई। इस कारण लोगों को ज्यादा किराया देकर होली विशेष ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ेगी। डबल डेकर और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़ दें तो बरेली होकर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में सात से 18 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं है। इन दिनों कई ट्रेनें नो रूम हो गई है।