UP News: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क पर बिखरे शव के चीथड़े; साथी की हालत नाजुक
होम

UP News: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क पर बिखरे शव के चीथड़े; साथी की हालत नाजुक

Spread the love


speeding vehicle crushed bike riders in Amethi body parts scattered on road companion condition critical

हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के अमेठी में सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। युवक के शव की चीथड़े सड़क पर बिखर गए। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को अस्पताल पहुंचाया। 

Trending Videos

हादसा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुक्खा का पुरवा गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामगंज थाना क्षेत्र के भादर गांव निवासी हरि नारायण के 24 वर्षीय बेटे तूफानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गांव के ही जगन्नाथ का बेटा रोहित घायल हो गया। हादसा इतना भी भीषण था कि शव के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। 

आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव समेटकर कब्जे में लिया। घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जायगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *