UP News: पुरानी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या करने की कोशिश, लोगों को देख आरोपी फरार; पुलिस कर रही जांच
होम

UP News: पुरानी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या करने की कोशिश, लोगों को देख आरोपी फरार; पुलिस कर रही जांच

Spread the love


Police is investigating attempt to kill youth by shooting him due to old enmity in Amethi

अस्पताल में भर्ती घायल, जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के अमेठी में शनिवार को पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। गांव के लोगों को देखकर हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल और परिवार के लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। 

Trending Videos

घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुनिया का पुरवा मजरे मऊ अतवारा गांव की है। गांव निवासी रंजीत कुमार (32) सुबह शौच के लिए निकला था। वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने इस पर हमला बोल दिया। पीट-पीटकर घायल कर दिया। गोली मारने का भी आरोप है। चीख पुकार सुन आसपास के लोग भागकर पहुंचे। 

लोगों को आता देख हमलावर भाग गए। खबर मिली तो परिजन भागकर पहुंचे। उन्होंने डायल 112 और एम्बुलेंस को फोन किया। आनन-फानन उसे जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

परिजन बोले-पुरानी रंजिश में हुआ हमला

घायल सहित परिजनों ने गांव निवासी एक युवक को आरोपित करते हुए जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में हमला कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगा रहे हैं। 

पूर्व में भाई की भी हुई थी पिटाई

घायल के भाई का आरोप है कि इसी मामले को लेकर पूर्व में उसकी नहीं पिटाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि उसके पिता को भी घसीटकर मारा गया था। उसे एक्सीडेंट की शक्ल दी गई थी।

स्कूल जाने पर बहन से होती है छेड़खानी

घायल की बहन का आरोप है कि स्कूल जाते समय गांव के दबंग उसके साथ छेड़खानी करते हैं। इससे वह डरी और सहमी रहती है। आरोप है कि इन सभी मामलों की शिकायत कई बार पुलिस से करने पर पुलिस सभी मामलों का प्रूफ मांगती है। आरोपी मनबढ़ और दबंग होने से परिवार के लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *