फल मंडी में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं की मंडी समिति में शनिवार की आधी रात फलों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से भी आग की लपटें दिख रही थी। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद भी रविवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मंडी से धुएं का गुबार उठ रहा है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।