UP News: ब्रेट ली ने हिंदी में संवाद कर बढ़ाया जोश, बच्चों से बोले- बैठ जाओ रे बाबा… अभी देता हूं ऑटोग्राफ
होम

UP News: ब्रेट ली ने हिंदी में संवाद कर बढ़ाया जोश, बच्चों से बोले- बैठ जाओ रे बाबा… अभी देता हूं ऑटोग्राफ

Spread the love


Former cricketer Brett Lee boosted enthusiasm of children in Lucknow by talking in Hindi

ब्रेट ली ने हिंदी में संवाद कर बढ़ाया बच्चों का जोश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बैठ जाओ रे बाबा, अभी देता हूं ऑटोग्राफ… आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शुक्रवार को लखनऊ के बीकेटी के मामपुर बाना स्थित वेदम वर्ल्ड स्कूल में कुछ इस तरह हिंदी में संवाद किया तो बच्चे जोश से भर उठे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि अभी तक जिस क्रिकेटर को टीवी पर देखते थे, वह न सिर्फ सामने मौजूद था, बल्कि उनसे बातचीत भी कर रहा था। ब्रेट ली स्कूल में विश्व स्तर की खेल सुविधाओं का शिलान्यास करने आए थे।

Trending Videos

गणपति वंदना के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ब्रेट ली ने खूब सराहा। उन्होंने बताया कि भारत उनका दूसरा घर है। उनके घर में गणेशजी की छह मूर्तियां हैं। के दौरान ब्रेट ली ने नमस्ते कहकर सभी का अभिवादन किया। शिक्षकों ने हिंदी जानने के बारे में सवाल किया तो उनका कहना था कि थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है। कुछ बच्चों से उन्होंने हिंदी में बात भी की। यह भी बताया कि वह हिंदी फिल्म में काम कर चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *