UP News: विधानभवन घेराव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, केशव मौर्य बोले- सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम
होम

UP News: विधानभवन घेराव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, केशव मौर्य बोले- सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम

Spread the love


Congress gave responsibility to MLA regarding siege of Vidhan Bhavan

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
– फोटो : एएनआई

विस्तार


राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने 18 दिसंबर को होने वाले विधानभवन घेराव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस क्रम में सभी जिलों में पूर्व विधायकों को लोगों को जोड़ने के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। इस रणनीति के जरिये पार्टी ने दो लक्ष्य साधे हैं। पहला, विरोध प्रदर्शन के लिए ज्यादा भीड़ जुटाई जा सकेगी, वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायकों को सक्रिय होकर कौशल दिखाने का मौका दिया है।

Trending Videos

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बिजली के निजीकरण और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने आदि आरोप लगाते हुए 18 दिसंबर को विधानभवन घेराव की घोषणा की है। शनिवार को सभी 75 जिलों में घेराव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व विधायकों, पूर्व एमएलसी व पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

भाजपा के कुशासन के विरोध में है प्रदर्शन-अनिल यादव

पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव ने कहा कि यह प्रदर्शन भाजपा के कुशासन के विरोध में है। पार्टी की ओर से जारी सूची में पर्यवेक्षकों को उनका गृह क्षेत्र नहीं दिया गया है। इसमें पूर्व विधायक सतीश आजमी को लखनऊ और पूर्व मंत्री राजबहादुर को बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य जिलों के लिए भी घोषणा की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *