![UP News: हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक बने संतोष कुमार वशिष्ठ, हिंदू हितों के लिए लड़ेंगे लड़ाई Santosh Kumar Vashisht was made national convenor of Hindu Mahasabha](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/11/satashha-kamara-vashashhatha_4e821ac6932c007741e6ac194c5f3225.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
संतोष कुमार वशिष्ठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट ने संतोष कुमार वशिष्ठ को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वशिष्ठ के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा। हिंदू समाज के मुद्दों पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।