यूपी में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 13 जिलों में उष्ण दिन की चेतावनी जारी की गई है। अच्छी खबर ये है कि 27 मार्च से अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट से तात्कालिक राहत मिलेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को दक्षिणी यूपी और झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में उष्ण दिवस की परिस्थितियां हैं। इसके बाद अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के जोर से तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके बाद फिर से तापमान चढ़ने का दौर शुरू होगा।
जानें क्या है उष्ण दिवस
जिन इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार चला जाए, हीटवेव जैसे हालात हों और पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जाए, ऐसी स्थिति वाले दिनों को उष्ण दिवस कहते हैं।
इन इलाकों में है उष्ण दिवस की चेतावनी
प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही , कानपुर नगर, रायबरेली व आस-पास के इलाकों में।
यह भी पढ़ें- यूपी: यूपीएस के विरोध में एक अप्रैल को कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस, एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना