UP Weather Update: अभी तो और सताएगी सर्दी…15 जनवरी को बारिश, गिरेगा पारा; मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
होम

UP Weather Update: अभी तो और सताएगी सर्दी…15 जनवरी को बारिश, गिरेगा पारा; मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Spread the love


UP Weather Update severity of winter will increase further now there is a possibility of rain on 15th

मथुरा। जमुना पार क्षेत्र में कोहरे के बीच होकर गुजरती ट्रेन।
– फोटो : mathura

विस्तार


Weather In UP: मथुरा जिले के कई हिस्सों में शनिवार शाम को हुई बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। रविवार को बादल छाए रहने के साथ ही दिनभर लोग बर्फीली हवाओं से कांपते हुए नजर आए। इससे सुबह-शाम के समय सर्दी और बढ़ गई है।

Trending Videos

लोगों ने जगह-जगह लगे गैस हीटरों का सहारा लिया। जरूरी कामों के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को फिर से बारिश होने की संभावना जताई है। तब तक ऐसा ही मौसम रहेगा। जिले के विभिन्न हिस्सों पूरे दिन यही हाल रहा। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, यह सामान्य से 4 डिग्री कम है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार के बाद कोहरा व भीषण सर्दी की संभावना जताई है। बारिश के बाद कोहरे की आमद हो रही है। हाईवे व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व रात को ही कोहरे की हल्की परत दिखाई दे रही है। शीतलहर से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़ों से लिपटे नजर आए। ऐसे में दिन की बजाय रात अधिक सर्द महसूस की गई। बुधवार के बाद तेजी के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *