UPSC में EWS को आयुसीमा में 5 साल की छूट:  9 बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा; एमपी हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश – Bhopal News
शिक्षा

UPSC में EWS को आयुसीमा में 5 साल की छूट: 9 बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा; एमपी हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश – Bhopal News

Spread the love


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को सोमवार को बड़ी अंतरिम राहत दी है। इसमें सिविल सेवा परीक्षा-2025 (UPSC) में EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अन्य आरक्षित वर्गों की तरह आयु सीमा में 5 साल की छूट और 9 बार परीक्षा देने

.

इस मामले में UPSC मंगलवार को हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश कर सकता है। यह अंतिम फैसला नहीं है, इस मामले में सुनवाई होना बाकी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मैहर के आदित्य नारायण पांडेय ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर EWS कैंडिडेट के लिए राहत की मांग की थी।

अभी तक EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट नहीं दी जाती थी और वह अधिकतम 6 अटेंप्ट दे सकते थे।

बता दें कि 2025 में 979 पदों के लिए यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी।

हाईकोर्ट ने कहा- कैंडिडेट के आवेदन स्वीकार करें हाईकोर्ट ने UPSC से कहा है कि याचिकाकर्ता सहित सभी समान स्थिति वाले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएं, भले ही वे वर्तमान योग्यता या आयु मानदंडों को पूरा न करते हों। यह फैसला सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों पर आधारित है, जिससे EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अवसर मिल सकेंगे। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि अंतिम नियुक्ति आदेश बिना उसकी अनुमति के जारी नहीं किए जाएंगे।

मप्र शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी दी है राहत इस मामले की पैरवी सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने 10 फरवरी के आदेश का हवाला दिया, जिसमें अधिवक्ता धीरज तिवारी की पैरवी का उल्लेख था।

इससे पहले, मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा 2024 में भी हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने EWS वर्ग को राहत दी। हाईकोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 के आधार पर EWS उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट का प्रावधान किया, जिससे 45 वर्ष तक के उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

कल आवेदन का अंतिम दिन संघ लोक सेवा आयोग 979 पदों के लिए 25 मई 2025 को प्रारंभिक और 22 अगस्त 2025 को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग ने 22 जनवरी को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। इसी दिन से फार्म भरे जा रहे हैं, जो 18 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 19 से 25 फरवरी तक संशोधन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए 1 अगस्त 2025 को आवेदक की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें

UPSC CSE आवेदन की कल आखिरी तारीख:25 फरवरी तक करवा सकेंगे डिटेल्‍स में करेक्‍शन

UPSC ने 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 18 फरवरी 2025 है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 फरवरी थी। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *