{“_id”:”676da2766a6d56688c03ccf4″,”slug”:”doctors-of-ims-bhu-are-god-doctors-removed-tumor-of-a-10-year-old-child-by-performing-surgery-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi : आईएमएस बीएचयू के डाक्टर भगवान हैं, 10 साल के बच्चे की सर्जरी कर डॉक्टरों ने निकाला ट्यूमर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्जरी की सफलता के बाद आईएमएस डाक्टरों की टीम – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आईएमएस बीएचयू में 10 साल के बच्चे की सर्जरी कर डॉक्टरों ने किडनी और शरीर की प्रमुख नसों तक फैले टयूमर को निकालकर उसको नया जीवन दिया है। 20 डॉक्टरों की टीम ने करीब 10 घंटे तक सर्जरी कर करीब डेढ़ किलोग्राम का टयूमर निकाला। बीएचयू समेत पूर्वांचल में इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई। सर्जरी के बाद अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। एक-दो दिन में उसको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद उसकी महामना कैंसर संस्थान में कीमोथेरेपी चलती रहेगी।
Trending Videos
बिहार के गोपालगंज निवासी 10 साल के बच्चे में टयूमर की जानकारी मिलने के बाद पहले परिजनों ने कैंसर संस्थान में दिखाया। इसक बाद जब पता चला कि उसके किडनी में और शरीर की मुख्य नस आईवीसी में टयूमर तेजी से फैल गया है तो बीएचयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रो.वैभव पांडेय के पास लेकर आए। प्रो. वैभव के अनुसार जांच के बाद पता चला कि पेट में किडनी में टयूमर था। यह किडनी की नस यानी आईवीसी से होते हुए पैर से लेकर हाथ तक फैला था।
प्रो.वैभव ने बताया कि सर्जरी में पहले किडनी को निकाला गया इसके बाद नस में फैले टयूमर को भी निकाला गया है। सर्जरी बहुत जटिल थी, ऐसा इसलिए कि आईवीसी नस जो कि पैर की नस, मुख्य नस, लीवर की नस से लेकर हार्ट तक जाता था। इस वजह से मरीज को बाईपास पर लेना पड़ा।
पांच लाख की जरूरत, 25 हजार में हुई सर्जरी
बीएचयू बाल सर्जरी विभाग के प्रो.वैभव पांडेय के निर्देशन वाली टीम में प्रो. रुचिरा के साथ ही प्रोफेसर अरविंद पांडे एवं प्रोफेसर सिद्धार्थ लाखोटिया (कार्डियोथोरेसिक सर्जरी), डॉ. प्रतिभा राय (कार्डियोलॉजी), और डॉ. आरबी सिंह एवं डॉ. संजीव (एनेस्थिसियोलॉजी), डाॅ.भानुमती कोशिक, डॉ.सेठ कच्छप सहित अन्य डॉक्टरों ने सर्जरी की। इसमें डॉ. प्रतिभा राय ने हृदय तक ट्यूमर के विस्तार का विस्तृत आकलन किया, जबकि डॉ. आरबी सिंह और डॉ. संजीव ने एनेस्थीसिया और ऑपरेशन के दौरान होने वाले संभावित खतरों को प्रबंधित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की। प्रो. वैभव ने बताया कि मरीज के परिवार के पास सर्जरी की लागत (जो निजी अस्पतालों में लगभग 5 लाख रुपये होती) वहन करने की क्षमता नहीं थी। ऐसे में बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने पहल की और जरूरी उपकरणों सहित अन्य व्यवस्थाए करवाईजिससे ये सर्जरी महज 25 हजार रुपये में हुई।
Spread the love {“_id”:”6777e122c9ad76e6bd0fa83c”,”slug”:”jio-fiber-manager-kidnapped-in-hathras-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर का अपहरण: दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया के नाम से मांगे 20 लाख, मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज – फोटो : संवाद विस्तार हाथरस में जियो फाइबर के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मैनेजर […]
Spread the love {“_id”:”677d814cf6038c283707943a”,”slug”:”teenager-gasped-while-playing-died-before-reaching-hospital-mathura-news-c-369-1-mt11009-123335-2025-01-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: इतनी छोटी सी उम्र में हार्टअटैक…खेलते-खेलते चली गई 17 वर्षीय किशोर की जान, डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विशाल (फ़ाइल फोटो) – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गिल्ली-डंडा खेलते समय 17 वर्षीय किशोर गश खाकर जमीन पर […]
Spread the love {“_id”:”67794e5486c02e55f60ad98f”,”slug”:”four-dead-bodies-found-in-septic-tank-suspicion-of-murder-and-concealment-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खौफनाक घटना: सेप्टिक टैंक से आ रहा था बदबू, शख्स ने पास जाकर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन; पढ़ें- पूरी खबर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मौके पर छानबीन करती पुलिस व मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला विस्तार यूपी सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में नवनिर्मित सूखे सेप्टिक […]