Varanasi : इंडियन डेंटल एसोसिएशन में डॉ. राधा कटियार अध्यक्ष, डॉ. अमर अनुपम चौथी बार बने सचिव
होम

Varanasi : इंडियन डेंटल एसोसिएशन में डॉ. राधा कटियार अध्यक्ष, डॉ. अमर अनुपम चौथी बार बने सचिव

Spread the love


Dr. Radha Katiyar became the President of Indian Dental Association

निर्वाचन के बाद आईडीए की टीम
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आईडीए) वाराणसी शाखा के चुनाव में डॉ. राधा कटियार अध्यक्ष चुनी गई। इसके साथ ही एक बार फिर सदस्यों ने डॉ. अमर अनुपम को एसोसिएशन का सचिव चुना है। नयी कार्यकारिणी में बीएचयू दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की पूर्व प्रमुख प्रो. नीलम मित्तल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली। अगले साल यानी वर्ष 2025-26 के लिए डॉ. अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित पद पर चुने गए।

Trending Videos

दंत चिकित्सकों की संस्था आईडीए के वार्षिक अधिवेशन में 2024-25 के अध्यक्ष साथ ही अगले साल 2025-26 के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। इसमें डॉ. राधा कटियार अध्यक्ष, डॉ. अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित, चौथी बार डॉ. अमर अनुपम सचिव बने जबकि प्रो.नीलम मित्तल, डॉ.राजीव सिंह उपाध्यक्ष,डॉ.प्रशांत सिंह संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए।

डॉ.जसलोक सिंह सहायक सचिव, डॉ. अर्चना सैनी कोषाध्यक्ष और डॉ.अर्चना सिंह एडिटर चुनी गई। इसके साथ ही स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव पद पर डॉ. मुरारी प्रसाद शर्मा,डॉ.मनोज श्रीवास्तव, डॉ.विकास तिवारी, डॉ.प्रवीण कुमार, डॉ.हेमेंद्र प्रताप सिंह, डॅा.रोमेश सोनी का चुनाव हुआ जबकि डॉ. शिवकुमार राय, डॉ. शिशिर मिश्रा, डॉ.रचना सैनी समेत पांच चिकित्सक एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर पद पर चुने गए।

15 चिकित्सकों को एडवाइजरी कमेटी मेंबर बनाया गया।

आईडीए चलाएगा कैंसर जागरूकता अभियान

नवनिर्वाचित सचिव डॉ. अमर अनुपम ने बताया कि आईडीए की ओर से मुख के कैंसर के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों से लेकर अन्य जगहों पर लोगों को कैंसर के कारण, बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। समय-समय पर दंत परीक्षण भी किया जाएगा।

बताया कि वाराणसी शाखा से प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित के रूप में डाॅ. मनोज श्रीवास्तव चुने जा चुके हैं, जिनका कार्यकाल वर्ष 2026-27 का होगा। साथ ही बीएचयू दंत चिकित्सा संकाय के पूर्व प्रमुख प्रो. टीपी चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *