Varanasi : जिला अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टरो पर लगाया दलाली का आरोप ओपीडी-ओटी में ड्यूटी नहीं करने पर सफाई दी
होम

Varanasi : जिला अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टरो पर लगाया दलाली का आरोप ओपीडी-ओटी में ड्यूटी नहीं करने पर सफाई दी

Spread the love


CMS of District Hospital accused doctors of brokerage and gave clarification for not doing duty in OPD-OT

वाराणसी जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिला अस्पताल के सीएमएस और डॉक्टरों के बीच मामला गर्म हो गया है और सीएमएस ने चिकित्सकों पर दलालों को शह देने के साथ  दलाली का आरोप लगाया है। कहा कि अस्पताल में दलालों और को रोकने के लिए उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन डॉक्टर अपने मन से मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवाएं न देकर बाहर से ज्यादा महंगे दामों पर दवाओं को मंगवाते हैं। डॉक्टर सुबह 8 से 2 बजे तक निर्धारित समय तक चलने वाली ओपीडी में नहीं रहते। ऑपरेशन थिएटर में भी निर्धारित समय तक काम न करने की बात कही है।

Trending Videos

बता दें कि हाल ही में दीन दयाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सीएमएस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। लेकिन अब सीएमएस के द्वारा जिला प्रशासन को दिए जवाब के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डॉक्टर मनमाने तरीके से ड्यूटी करना चाहते है और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के नियम का विरोध करते हैं।

जिला प्रशासन को दिए अपने जवाब में सीएमएस ने बताया कि ओपीडी में अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके इसके लिए बायोमेट्रिक डिवाइस को लगाया गया है। लेकिन डॉक्टर इसे नहीं मानना चाहते। वहीं, मरीज वार्ड में शाम को डॉक्टरों द्वारा राउंड करने के लिए रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग की जाती है, तो उसका भी विरोध किया जाता है।

कार्रवाई नहीं की तो शनिवार को तेज होगा विरोध

जिला अस्पताल के सीएमएस के विरुद्ध जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य और सीएमओ को दिए पत्र में डॉक्टरों ने तीन दिन के भीतर सीएमएस को हटाने की मांग की है। इसकी अवधि शुक्रवार को पूरी होगी। इस पूरे मामले में चिकित्सकों के संगठन प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, पीएमएस वाराणसी शाखा के सचिव डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से सीएमएस पर कार्रवाई की मांग की गई है। अगर निर्धारित समय अवधि तक कोई कार्रवाई नहीं होगी तो शनिवार से इस मुद्दे पर विरोध तेज होगा। उनका कहना है कि सीएमएस के मनमानी पूर्ण फैसले की वजह से न केवल डॉक्टर बल्कि मरीज और तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *