शाहगंज में लेखपालों का प्रदर्शन
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जौनपुर के शाहगंज में प्रदर्शन
लेखपालों को एंटी करप्शन की टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई को लेकर आक्रोशित लेखपाल संघ इकाई ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कासिमाबाद तहसील लेखपाल सहित विभिन्न लेखपालों को एंटी करप्शन की टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की जा रही है इसे रोकने की मांग को लेकर लेखपाल संघ इकाई ने मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को सौपते हुए धरना प्रदर्शन किया।
तहसील मुख्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में लेखपालों के धरना प्रदर्शन मे गाजीपुर के कासिमाबाद के लेखपाल की जेब में शिकायत कर्ता द्वारा जबरन पैसा डालने के बाद एंटी करप्शन की टीम द्वारा बिना जांच के लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य लेखपालों के साथ भी गलत हो रहा है। जबरियन किए जा रहे ट्रैप की कार्रवाई को रोका जाना न्याय हित में है। और फर्जी तरीके से लेखपालों को फसाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपकर धरना प्रदर्शन किया।