Varanasi : पुलिस ने पकड़ा एटीएम कार्ड चोर, 25000 का इनाम था घोषित, नकद और एटीएम कार्ड बरामद
होम

Varanasi : पुलिस ने पकड़ा एटीएम कार्ड चोर, 25000 का इनाम था घोषित, नकद और एटीएम कार्ड बरामद

Spread the love


Police caught ATM card thief reward of Rs 25000 was announced

पुलिस की जीप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत  कपसेठी पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर 25000 के इनामियां अमरेश यादव को एसबीआई बैंक कपसेठी ओवरब्रीज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 04 अदद एटीएम कार्ड और 18300 रुपये नकद बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 1 अक्टूबर  को SBI बैंक शाखा कपसेठी के एटीएम  से एक महिला व एक लड़की का एटीएम बदल कर रुपया निकाल लिया था।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कपसेठी थाने में बी एन एस की धारा 318(4),303(2),317(4) के तहत मुकदमा दर्ज है ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *