Varanasi : मनरेगा में कम मजदूरों से लिया जा रहा कार्य, बीडीओ हुए नाराज, पंचायत सचिवों की लगाई क्लास
होम

Varanasi : मनरेगा में कम मजदूरों से लिया जा रहा कार्य, बीडीओ हुए नाराज, पंचायत सचिवों की लगाई क्लास

Spread the love


Work being taken from less labourers in MNREGA BDO got angry

मनरेगा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चिरईगांव मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों हेतु बजट में पर्याप्त धन होने के बावजूद सुस्त गतिविधि से चल रहे काम पर बीडीओ वीरेन्द्र द्विवेदी ने ग्राम पंचायत सचिवों को फटकार लगाते हुए जम कर क्लास ली।

Trending Videos

मनरेगा कार्यों की समीक्षा हेतु सोमवार को कार्यालय में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, अलावा मनरेगा पटल से जुड़े सभीं कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसमें मनरेगा के कार्य, पंजीकृत श्रमिकों के सापेक्ष काम चाहने वाले सक्रिय श्रमिकों की संख्या पर जानकारी मांगी।

ग्राम पंचायत सचिवों से बारी-बारी जानकारी ली गई तो पता चला कि ब्लाक में कुल 14000 से भी अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है लेकिन वर्तमान समय में केवल 613 मजदूरों को ही काम दिया जा रहा है। जबकि तमाम गांवों में चकमार्गों व रास्तों पर मिट्टी डालने की आवश्यकता देखी जा रही है।

बीडीओ ने ग्राम प्रधानों से गांवों के प्रमुख रास्तों, नालों व सीवर का निर्माण व सफाई, तालाबों व सोक पीट की खुदाई जैसे अन्य कार्यों का चयन कर मिट्टी का कार्य कराकर अधिक से अधिक जरूरत मन्द श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार कच्चे कार्य के सापेक्ष ही गांवों में पक्के कामों के लिए बजट आवंटित की जायेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *