Varanasi : मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो का आयोजन, राष्ट्रधारा की मुख्य धारा से जुड़ाव का महाप्रयास
होम

Varanasi : मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो का आयोजन, राष्ट्रधारा की मुख्य धारा से जुड़ाव का महाप्रयास

Spread the love


Mega International Divyang Fashion Show organized a big effort to connect with the national mainstream

दिव्यांग फैशन शो का आयोजन
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उनको राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित करने हेतु अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी द्वारा बाबतपुर स्थित बनारस किला में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप बना जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला व पुरुष ने फैंसी ड्रेस में कैट वाक् किया जिसे देखकर जनसभा न केवल अचंभित रह गई बल्कि तालिया के गड़गड़ाहट से उनका उत्सवर्धन व समर्थन किया।

Trending Videos

फैशन शो 2024 के बेस्ट अवार्ड राजेश जी ग्वालियर रहे तथा महिला में डॉ दीप्ति भटनागर रही है। पूरे देश लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अशोक चौरसिया जी, श्री अरविंद चक्रवाल, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया जी, प्रो मंगला कपूर एवं रोटरी क्लब के अजय दुबे, इंदु दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *