Varanasi News: रात में पार्टी के लिए घर से बुलाकर ले गए दोस्त, सुबह इस हाल में मिला पिकअप चालक का शव
होम

Varanasi News: रात में पार्टी के लिए घर से बुलाकर ले गए दोस्त, सुबह इस हाल में मिला पिकअप चालक का शव

Spread the love


Pickup driver dead body found father accused friends of murder in varanasi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले के जैतपुरा थाने के ढेलवरिया इलाके में स्थित बिजांति अखाड़ा के पास सोमवार को अमरूद के पेड़ के सहारे टिक कर बैठा गोलू चौहान (22) मृत मिला। सूचना पाकर पिता अभय चौहान ने गोलू की हत्या का आरोप उसके दो दोस्तों पर लगाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कहा कि गोलू के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं था। उसके शरीर अकड़ा हुआ था। नशे के ओवरडोज के कारण डॉक्टर ने मौत की आशंका जताई है।

Trending Videos

ये है पूरा मामला

ढेलवरिया के बड़ी मंदिर के पास रहने वाले अभय चौहान के दो बेटों में बड़ा गोलू पिकअप का ड्राइवर था। परिजनों ने बताया कि गोलू को रविवार की रात उसके दो दोस्त पार्टी के लिए अपने साथ लेकर गए थे। इसके बाद गोलू घर वापस नहीं आया। अभय को सोमवार की सुबह पता चला कि घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बिजांति अखाड़ा के पास गोलू का शव मिला है। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *