काशी में चार धाम यात्रा निकाली जाएगी। काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले यात्रा 21 दिसंबर को सुबह आठ बजे अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर से यात्रा शुरू होगी। समिति के संचालक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि यात्रा रवींद्रपुरी कॉलोनी, गुरुधाम, कश्मीरीगंज, शंकुलधारा, कमच्छा पावर हाउस, गुरुबाग, लक्सा, रामकुंड, लक्ष्मीकुंड, दशाश्वमेध, बांसफाटक, चौक, बुलानाला, भैरोनाथ, गायघाट तक जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जगन्नाथ धाम, द्वारिका धाम, रामेश्वर धाम, बद्रीनारायण धाम के शिवलिंग के दर्शन करेंगे।
मकान बनाने के लिए लैंड यूज का आवासीय होना अनिवार्य
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने विकास क्षेत्र में सम्मिलित 215 नए ग्राम के संबंध में जानकारी दी। कहा कि भूमि क्रय से पूर्व लैंड यूज अवश्य जांच लें। लैंड यूज का आवासीय होना अनिवार्य है। पहुंच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर होना जरूरी है। प्लॉटिंग और विक्रय केवल ले-आउट स्वीकृति के बाद ही करें। लेआउट जमा करने के बाद प्राधिकरण की ओर से 7 दिन के अंदर स्वीकृत दी जाएगी। आम जन मानस से अपील की कि वीडीए से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
359वें प्रकाशोत्सव पर 21 दिसंबर को निकलेगी शोभायात्रा
खालसा पंथ के संस्थापक, धर्मरक्षक, सर्व-वंशदानी, बादशाह दरवेश गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव (गुरु पर्व) पर 21 दिसंबर को शोभायात्रा निकलेगी। नगर कीर्तन जुगो-जुग अटल गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में शोभायात्रा गुरुद्वारा गुरुबाग से नीचीबाग तक निकलेगी। धार्मिक शोभायात्रा के साथ पंज प्यारे पैदल और पंज प्यारे घोड़े पर और महिलाएं व पुरुष गुरुवाणी शबद-कीर्तन करते हुए चलेंगे।
गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह और गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने बताया कि रविवार को 12:30 बजे विशाल शोभायात्रा गुरुबाग से प्रारंभ होकर रथयात्रा, सिगरा, साजन तिराहा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग (आसभैरव) पहुंचेगी। शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी गाड़ी को फूल-मालाओं व बिजली के झालरों से सजाया जाएगा। अमृतसर से आई गतका पार्टी, भिन्न-भिन्न मार्गों पर शस्त्र-कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए काशी की संगत को निहाल करेंगे। धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए बच्चे विशेष परिधान पहनकर शबद-गायन और जयकारा बोलते हुए चलेंगे।
संगत सड़क की सफाई एवं फूल बरसाते हुए चलेगी। बच्चे भी हाथों में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का बैनर एवं पीठ पर स्वच्छता स्टीकर लगाकर सड़क की सफाई करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा नीचीबाग पहुंचने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आरती एवं अरदास करके सुखासन स्थान ले जाया जाएगा। शबद कीर्तन एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद उपरांत अटूट लंगर बरताया जाएगा।
नगर आयुक्त ने सड़कों पर ठिठुर रहे व्यक्तियों को शेल्टर होम भेजा
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने देर रात शेल्टर होम का निरीक्षण किया। सड़क पर ठिठुरते लोगों को शेल्टर होम भेजा। सिकरौल, परमानंदपुर, पांडेयपुर चौराहे, कैंट स्टेशन पर रैन बसेरा में रहने वाले लोगों सहित सड़कों के किनारे, विशेष रूप से पांडेयपुर फ्लाईओवर, कैंट स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे निरीक्षण किया। ठंड के दौरान सड़कों पर लोगों से पास के शेल्टर होम में रहने की अपील की। नगर अयुक्त ने अपील की कि जिनके पास रहने की व्यवस्था न हो तो नजदीकी रैन बसेरे में रात्रि निवास करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ बिस्तर के अलावा सफाई व्यवस्था, वाई-फाई, खिड़की में पर्दे, मच्छर जाली के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। अलाव की व्यवस्था भी करें।








