veer pahariya felt ashamed after parents divorce | माता-पिता के तलाक से शर्मिंदा हो गए थे वीर पहाड़िया: बोले- हर वक्त घबराया रहता था, सोचता था ऐसा किसी के साथ ना हो
मनोरंजन

veer pahariya felt ashamed after parents divorce | माता-पिता के तलाक से शर्मिंदा हो गए थे वीर पहाड़िया: बोले- हर वक्त घबराया रहता था, सोचता था ऐसा किसी के साथ ना हो

Spread the love


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीर पहाड़िया ने हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ था, तो वह बहुत ज्यादा शर्मिंदा हो गए थे।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में वीर पहाड़िया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की। उन्होंने कहा, ‘जब माता-पिता अलग होते हैं, तो यह किसी भी बच्चे के लिए अच्छा नहीं होता। उस समय सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता था कि क्या हो रहा है। बचपन में यह बहुत अजीब था। अखबार हमेशा उनके कोर्ट केस के बारे में लिखते थे और सब कुछ इंटरनेट पर था। मुझे स्कूल जाने में शर्म आती थी और मेरे ज्यादा दोस्त नहीं थे। मैं लोगों से दूर रहता था और बहुत घबराया हुआ रहता था। मैं चाहता हूं कि ऐसा किसी के साथ ना हो।’

वीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी की जिंदगी में एक समय ऐसा आता है, जब वह मुश्किलों से गुजरता है। हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए। मुझे थेरेपी और एक्टिंग की क्लास ने बहुत मदद की। मैं अब भी प्यार और शादी पर विश्वास करता हूं।’

वीर पहाड़िया की मानें तो उन्होंने अपने पिता को ज्यादा नहीं देखा, लेकिन अब वे दोनों बहुत करीब हैं। भले ही उनके माता-पिता का रिश्ता पति-पत्नी के तौर पर उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन वे दोनों बहुत अच्छे माता-पिता रहे हैं।

24 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म स्काई फोर्स

फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर के.ओ. आहूजा का किरदार निभाया है। वीर पहाड़िया ने टी. विजया का रोल प्ले किया है। फिल्म में सारा अली खान वीर की पत्नी के रूप में नजर आईं हैं, जबकि निमरत कौर अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। ———–

ये खबर भी पढ़िए..

स्काई फोर्स ने 5 दिनों में 75 करोड़ कमाए:यह आंकड़ा अक्षय की पिछली 4 फिल्मों के ओवरऑल कलेक्शन से ज्यादा; लास्ट सुपरहिट फिल्म OMG-2 थी

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स ने 5 दिनों में 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने मंगलवार को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड देखें, तो स्काई फोर्स की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *