![VIDEO : Deputy CM Brijesh Pathak said in Ballia: Rahul Gandhi needs to think and contemplate VIDEO : Deputy CM Brijesh Pathak said in Ballia: Rahul Gandhi needs to think and contemplate](https://posterimage.amarujala.com/1TlHfcu.0000000.jpg?w=414&dpr=1.0&q=50)
प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट में आधुनिक डायलिसिस यूनिट और स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अपने प्रोटोकाल से कुछ पहले पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद किया। कहा कि चंद्रशेखर के बिना देश की राजनीति पूरी नहीं हो सकती है। जब जब कांग्रेस ने देश में उथल पुथल मचाया, तब तब चंद्रशेखर जैसे नेता ने आगे आकर देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर बड़े-बड़े नेताओं को जेल में ठूस दिया, मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया। तब जय प्रकाश नारायण और चंद्रशेखर सहित लोकतंत्र में विश्वास करने वाले नेताओं ने कांग्रेस का विरोध किया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं वो क्या करना चाहते हैं। वे कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ तो कभी हाथरस। हाथरस की घटना में सीबीआई जांच होकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। राहुल गांधी पूरी तरह से निराशा और मनोविकार के शिकार हैं। उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। वे उत्तर प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में धकेलना चाहते हैं। लोगों को भड़काना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को विपासना में चले जाना चाहिए। विचार और मनन करना चाहिए कि क्या करना है और क्या नहीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी में डायलिसिस यूनिट शुरू होने से गंभीर रोगों के मरीजों को बड़े शहरों में उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा।