virat kohli anushka sharma visit vrindavan dham with children to meet Premanand Ji Maharaj | प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे विराट-अनुष्का: दोनों बच्चों अकाय-वामिका को गोद में लिए दिखे कपल, एक्ट्रेस ने कहा- मेरे बच्चों को भक्ति प्रेम दें
मनोरंजन

virat kohli anushka sharma visit vrindavan dham with children to meet Premanand Ji Maharaj | प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे विराट-अनुष्का: दोनों बच्चों अकाय-वामिका को गोद में लिए दिखे कपल, एक्ट्रेस ने कहा- मेरे बच्चों को भक्ति प्रेम दें

Spread the love


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली शुक्रवार को प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अनुष्का और विराट को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं महाराज जी के सामने पहुंचते ही दोनों ने सबसे पहले साष्टांग प्रणाम भी किया।

श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए विराट और अनुष्का।

श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए विराट और अनुष्का।

दोनों बच्चों अकाय-वामिका को गोद में लिए दिखे कपल।

दोनों बच्चों अकाय-वामिका को गोद में लिए दिखे कपल।

इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती नजर आईं। एक्ट्रेस कहती हैं ‘आप बस मुझे प्रेमभक्ति दे दो’। इस पर स्वामी जी कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि अपने-अपने करियर में इतनी ऊंचाइयों के बाद भी वे दोनों भगवान की भक्ति में लीन हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *