watch these horror thriller movie a quiet place on ott adda Netflix this film will take away your night sleep
खेलकूद क्रिकेट

watch these horror thriller movie a quiet place on ott adda Netflix this film will take away your night sleep

Spread the love


Horror Thriller Movie On OTT: बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इसमें कुछ ऐसी हैं, जो आपको डराने के साथ-साथ हंसाती हैं, तो कुछ ऐसी हैं जिन्हें देख आपका दिल दहल जाएगा, लेकिन अब हम आपको एक ऐसी डरावनी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको डर लग सकता है। ये बॉलीवुड की नहीं, बल्कि हॉलीवुड की हॉरर मूवी है, जिसकी कहानी एकदम अलग है, जो आपको सीट से उठने तक नहीं देगी।

इसमें सिर्फ हॉरर ही नहीं, बल्कि आपको हर सीन के बाद थ्रिलर का भी फुल ऑन डोज मिलेगा, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। चलिए आपको बताते हैं फिल्म का नाम और उसकी कहानी के बारे में। साथ ही इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।

CineGram: जब माला सिन्हा ने सबके सामने जड़ा था शर्मिला टैगोर को थप्पड़, ‘हमसाया’ के सेट पर क्यों भिड़ीं एक्ट्रेसेज़

क्या है इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का नाम

हम जिस हॉरर थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘ए क्वाइट प्लेस’ है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। मूवी में एमिली ब्लंट, क्रॉसिंस्की समेत कई स्टार्स नजर आए हैं और इसका निर्देशन भी जॉन क्रॉसिंस्की ने किया है। साथ ही इसकी कहानी को स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने लिखा। बता दें कि लोगों ने इस मूवी को इतना पसंद किया कि मेकर्स ने इसका प्रीक्वल भी बनाया।

क्या है इस फिल्म की कहानी

‘ए क्वाइट प्लेस’ की कहानी की बात करें, तो इसमें आपको एक फैमिली की कहानी देखने को मिलने वाली है। इसमें एक मॉन्स्टर दिखाया गया है, जिसे दिखाई नहीं देता, लेकिन उसके सुनने की शक्ति बहुत तेज है। जैसे ही उसे किसी की हलचल या आहट का पता चलता है, वह उस पर हमला कर उस इंसान को कच्चा चबा जाता है। ऐसे में उससे बचने के लिए लोगों ने शहर छोड़ दिया, तो कुछ को वह हैवान खा जाता है। हालांकि, एक परिवार वहीं फंस जाता है अब वह उससे कैसे बचेगा ये देखने के लिए आपको फिल्म देखना तो बनता है।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी

इस मूवी को इस वीकेंड घर बैठे आराम से देखा जा सकता है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

‘इतना मत खाओ’, प्रेग्नेंसी में करीना कपूर का बढ़ गया था 20 किलो वजन, तैमूर के पैदा होने से पहले मिलती थी ये सलाह





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *