Western Railway trains to be affected till May 10 due to block in Jaipur Division
ब्रेकिंग न्यूज़

Western Railway trains to be affected till May 10 due to block in Jaipur Division

Spread the love


उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर चल रहे कामों के बीच 25 फरवरी से 1 मई, 2025 तक 66 दिन का ब्लॉक निर्धारित किया गया था, जिसे अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस ब्लॉक के कारण वेस्टर्न रेलवे की कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी जबकि कुछ को डायवर्ट/एक्सटेंड किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 22933 बांद्रा टर्मिनस – जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांगानेर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 5 मई, 2025 तक सांगानेर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

70 साल का इंतजार खत्म! इस तारीख से कश्मीर की वादियों में पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन

दो ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया

इसके साथ ही दो ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है। ट्रेन नंबर 20951 ओखा-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 5 मई से खातीपुरा स्टेशन तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 20952 जयपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से रवाना होगी और 6 मई को अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

दिल्ली वालों को गर्मियों में बड़ी राहत, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद बोले- न होगा पावर कट और न बढ़ेंगे दाम

ट्रेन नंबर 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस को 9 मई से फुलेरा और रींगस के रास्ते चलाया जाएगा। इसलिए यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को 9 मई तक शुरू होने वाली यात्रा के लिए रींगस और फुलेरा के रास्ते चलाया जाएगा। इसलिए यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें- RSS के हेडक्वार्टर क्यों जा रहे हैं मोदी, कितना अहम है PM का यह दौरा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *