Who is Ketika Sharma song adhi dha surprisu being called vulgar From Robinhood know All About South Adda
ब्रेकिंग न्यूज़

Who is Ketika Sharma song adhi dha surprisu being called vulgar From Robinhood know All About South Adda

Spread the love


सिनेमा जगत में फिल्मों और गानों को लेकर कब विवाद खड़ा हो जाए किसी को नहीं पता। ये विवाद फिर कभी फिल्म के टाइटल को लेकर तो कभी गाने के लिरिक्स को लेकर हो जाता है। कई बार तो कपड़ों और उसके रंग को लेकर भी विवाद हुए हैं। जैसे शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। ऐसे में अब इन दिनों साउथ सिनेमा में एक गाने के डांस स्टेप्स को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लोगों ने केतिका शर्मा के गाने को अश्लीलता का टैग दे दिया है।

दरअसल, केतिका शर्मा के डांस को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ का हाल ही में गाना ‘अधि धा सरप्रिसु’ रिलीज हुआ। इस गाने को केतिका शर्मा पर फिल्माया गया है। ऐसे में इस गाने के लिरिक्स और डांस स्टेप्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लोगों ने इसे अश्लील बता दिया है। यूजर्स गाने को बैन करने की मांग की है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को तो लोगों ने खरी-खोटी सुनाया ही साथ ही कोरियोग्राफर तक की क्लास लगा दी। लोगों का कहना है कि कोई एक्ट्रेस इस तरह से अश्लील और घटिया डांस स्टेप्स करने के लिए कैसे तैयार हो सकती है?

कौन हैं केतिका शर्मा?

अब अगर केतिका शर्मा के बारे में बात की जाए तो वो तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2021 में फिल्म ‘रोमांटिक’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो साल 2023 में फिल्म ‘ब्रो’ में नजर आई थीं। वो अभी तक पांच फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी छठी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ है, जिसके एक गाने को लेकर माहौल गरमा गया है। केतिका के पास एक और फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है और उसके टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, केतिका शर्मा ने बॉलीवुड फि्लमों में भी काम किया है। 2024 में वो अनुपम खेर के साथ फिल्म ‘विजय 69’ से हिंदी फिल्म में नजर आई थीं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

केतिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना दिखती थीं। उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बार फिल्म कंपैनियन से बात करते हुए बताया था कि केतिका ने ‘दिल तो पागल है’ देखकर एक्ट्रेस बनने का फैसला किया था। अभिनेत्री ने कहा था कि उस समय वो काफी यंग थीं। उन्होंने उस समय अपनी मां से शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को लेकर सवास किया था कि ये लोग कैसे पर्दे पर आए और वो वहां कैसे जा सकती हैं? इस पर उनकी मां ने कहा था कि उन्हें हीरोइन बनना पड़ेगा। उन्होंने दिल्ली के स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ डांस से पढ़ाई की है। वो एक क्लासिकल और म्यूजिक में भी ट्रेंड हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की।

8 साल पहले वायरल वीडियो से आई थीं लाइमलाइट में

गौरतलब है कि केतिका शर्मा फिल्मों में आने से पहले अपने एक वीडियो से चर्चा में आई थीं। वो एक्ट्रेस से पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं। 8 साल पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक डबस्मेश वीडियो शेयर किा था, जो कि खूब वायरल हुआ था। यहीं से वो रातों रात लाइमलाइट में आई थीं और उनकी किस्मत चमक उठी थी। उस समय वो इंटरनेट स्टार बन गई थीं।

अयान मुखर्जी के पिता की अर्थी को रणबीर कपूर ने दिया कंधा, जया बच्चन के गले लग रोईं काजोल, देब मुखर्जी के अंतिम यात्रा के इमोशनल पल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *