Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लगभग सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर हैं और वो वहां अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं। शो में अभीर का किरदार निभा रहे अभिनेता मोहित परमार भी उन्हीं में से एक हैं। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो के सेट से जुड़े कई बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही अपने को-स्टार्स के साथ कई बार मस्ती भरे वीडियो भी बनाते हुए नजर आते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने शो में आर्यन का किरदार निभा रहे एक्टर मंथन सेतिया के साथ एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अभीर ने सुनाया अपना दुखड़ा
वायरल हो रहे वीडियो में मस्ती करते हुए मोहित परमार, मंथन को अपना ऑनस्क्रीन दुखड़ा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि मोहित यानी अभीर कहीं जा रहे होते हैं और वो रास्ते में मंथन यानी आर्यन से टकरा जाते हैं। इसके बाद आर्यन सवाल करता है कि क्या प्रॉब्लम है, तो अभीर अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं कि प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है, मेरा म्यूजिक करियर बर्बाद हो गया, शादी के दिन मेरी बंदी छोड़ के भाग गई और मुझे दूसरी लड़की से शादी करनी पड़ी।
इसके आगे वह कहते हैं कि अब उसने मेरा जीना खराब किया हुआ है, मुझे चुल्लू भर पानी में डूब मरना है और रोने लग जाते हैं। वहीं, आर्यन उसे संभालते हुए दिखाई देते हैं। मोहित के फैंस को उनकी यह रील काफी पसंद आ रही है और वो इस पर जमकर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दुख-दर्द-पीड़ा के चक्कर में पैर ठीक हो गया अभीर का। एक अन्य ने लिखा कि अब जिससे शादी हुई है, उसी से प्यार भी हो जाएगा।
बता दें कि शो में देखने को मिला कि विद्या की गाड़ी से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके पैर खराब हो जाते हैं, जिसके बाद उसका म्यूजिक करियर भी खत्म हुआ। इसके बाद वो और चारु शादी करने वाले होते हैं, लेकिन शादी के दिन ही चारु कहीं गायब हो जाती है और गुस्से में आकर अभीर उसकी कजिन कियारा से शादी कर लेता है।