अखिलेश बोले: कुंभ को लेकर 144 साल के मुहूर्त का सरकार ने फैलाया भ्रम, इस बार सबसे ज्यादा कुप्रबंधन; नहीं पहुंच पाए लोग
होम

अखिलेश बोले: कुंभ को लेकर 144 साल के मुहूर्त का सरकार ने फैलाया भ्रम, इस बार सबसे ज्यादा कुप्रबंधन; नहीं पहुंच पाए लोग

Spread the love


Akhilesh said: The government spread confusion about the 144th year's auspicious time regarding Kumbh, this ti

अखिलेश यादव ने कहा बढ़ाया जाए महाकुंभ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आने वालों की सही संख्या सरकार नहीं बता रही है। सरकार के द्वारा पेश किए गए आंकड़े कुछ और हैं और असली संख्या अलग। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसके कुप्रबंधन की पोल न खुल सके। बुजुर्ग स्नान करने नहीं जा सके। हादसे में मृतकों की संख्या भी नहीं बताई जा रही है। सपा सरकार में कुंभ का आयोजन अच्छे से संपन्न हुआ था। केंद्र सरकार को प्रयागराज में अकबर का किला राज्य सरकार को दे देना चाहिए, ताकि ठीक ढंग से व्यवस्थाएं हो सके। कहा, मुस्लिमों ने भी कुप्रबंधन से परेशान श्रद्धालुओं को आसरा देकर उनकी मदद की। तंज किया कि एक चीज कुंभ में इस बार हमने भी सीखी कि कपड़े पहनकर स्नान करना चाहिए।

Trending Videos

बढ़ाई जाएं कुंभ की तारीखें

अखिलेश यादव ने कहा कि क्योंकि कुंभ में बड़ी संख्या में लोग अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि कुंभ की तारीखों को बढ़ाए। तारीखों के बढ़ जाने से सभी इच्छुक लोग स्नान कर सकेंगे। मालूम हो कि अभी यह कुंभ महाशिवरात्रि तक ही है। 

मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं

समाजवादी व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों की समस्याएं उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जगन की गिरफ्तारी हुई थी, तब हम पुलिस मुख्यालय गए थे। उस समय समझौता हुआ था कि भाजपा के लोग या उनकी ट्रोल टीम भी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगी, लेकिन भाजपा ने समझौते का पालन नहीं किया। समाजवादी उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। कहा, सपा की एक भी एफआईआर पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड, जीएसटी और मुनाफाखोरी ने महंगाई बढ़ा दी है। डरी भाजपा, अब सपा की मीडिया सेल पर भी हमला कर रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *