मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अडाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी को उत्तर प्रदेश में सोलर पावर सप्लाई का प्रोजेक्ट मिला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने अडाणी की सब्सिडियरी कंपनी ट्वेल्व लिमिटेड को 400 मेगावाट के सोलर प्लांट का आर्डर दिया है।
प्लांट को राजस्थान में बनाने का करार किया गया है। इससे उत्तर प्रदेश को 25 साल तक 2.57 रुपए प्रति किलोवाट-आवर्स (kWh) के टैरिफ पर बिजली सप्लाई की जाएगी। प्रोजेक्ट मिलने के ऐलान के बाद अडाणी ग्रीन के शेयर में 1.50% की तेजी देखी गई।
शेयर ने 976.45 रुपए का डे हाई बनाया। हालांकि ये अभी 0.54% गिरकर 954.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

1 महीने में 23.62% चढ़ा शेयर
बीते 5 दिन में 0.97% अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.97% गिरा है। वहीं 1 महीने में शेयर 23.62% चढ़ा है। साल भर में कंपनी के शेयर में 47.89% की गिरावट देखने को मिली है। अडाणी ग्रीन का मार्केट कैप 1.52 लाख करोड़ रुपए है।
85% बढ़ा अडाणी ग्रीन का प्रॉफिट
अडाणी ग्रीन एनर्जी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 85% बढ़ गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 474 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में ये नेट प्रॉफिट 256 करोड़ रुपए था।पावर सप्लाई से कंपनी का रेवेन्यू 1,993 करोड़ रुपए रहा। ये पिछले साल सामान तिमाही में 1,765 करोड़ रुपए था।
इससे पहले अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिला ₹2,800 करोड़ का ऑर्डर
21 मार्च को अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को गुजरात में ₹2,800 करोड़ का पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला था। कंपनी ने बताया कि उसे गुजरात में एक पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है, जो मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्रीन इलेक्ट्रॉन की सप्लाई करेगा। इस प्रोजेक्ट को 36 महीनों में देश को डिलीवर कर दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में दो बड़े 765/400kV ट्रांसफॉर्मर को जोड़कर नवीनल (मुंद्रा) इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन को अपग्रेड करना भी शामिल है। इसके अलावा इस सबस्टेशन को भुज सबस्टेशन से जोड़ने के लिए 75 किलोमीटर लंबी 765kV डबल-सर्किट लाइन बनाई जाएगी।