नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने उन न्यूज रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि एयरटेल अपने डीटीएच बिजनेस को टाटा प्ले के साथ मर्ज करने जा रहा है। एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा डील की बात अभी डिस्कशन फेज में है।
रिपोर्ट में बताया गया था कि अगर यह मर्जर होता है तो 2016 में डिश टीवी के वीडियोकॉन डी2एच के साथ विलय के बाद भारत के डीटीएच सेक्टर में यह सबसे बड़ा मर्जर होगा। यह मर्जर शेयरों की अदला-बदली के जरिए होगा। एयरटेल के पास 52-55% की बहुमत हिस्सेदारी होगी।
मर्जर क्यों हो रहा?
टाटा प्ले और एयरटेल के डिजिटल टीवी के मर्जर का फैसला ऐसे समय लिया गया है जब लोग टीवी के बजाय ऑनलाइन वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग देखना पसंद कर रहे हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, DTH यूजर्स की संख्या FY24 में घटकर 6 करोड़ हो गई है, जो FY21 में 7 करोड़ थी।
मर्जर के बाद एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के 1.9 करोड़ घरों और 50 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी। अभी इनके कंबाइन्ड सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.5 करोड़ है। मर्जर के बाद बनी कंपनी के पास दूरसंचार ब्रॉडबैंड और डीटीएच को बंडल करके कई ज्यादा सेवाएं प्रदान करने की क्षमता होगी।

जॉइंट वेंचर में शुरू हुआ था टाटा प्ले
टाटा प्ले की शुरुआत 2006 में रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉर्प के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। पहले इसका नाम टाटा स्काई थी। 2019 में जब वॉल्ट डिज्जी कंपनी ने मर्डोक की 21st सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण किया, तो यह हिस्सेदारी उसके पास चली गई।
2008 में लॉन्च हुआ था एयरटेल टीवी
भारती एयरटेल लिमिटेड ने साल 2008 में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सैटेलाइट टीवी सर्विस ‘एयरटेल डिजिटल टीवी’ लॉन्च की थी। शुरुआत में यह सर्विस 62 शहरों में 21,000 रिटेल आउटलेट के जरिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
-
स्पाइसजेट को तीसरी तिमाही में ₹25 करोड़ का मुनाफा: पिछले साल ₹301 करोड़ लॉस में थी कंपनी, सालाना आधार पर रेवेन्यू 35% कम हुआ
- कॉपी लिंक
शेयर
-
अडाणी-अंबानी असम में ₹50-50 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे: सोने की कीमत 86,496 रुपए पर पहुंची, टाटा-एयरटेल के डीटीएच कारोबार का मर्जर होगा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
आज सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम में गिरावट: सोना 96 रुपए बढ़कर 86,496 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,725 रुपए किलो बिक रही
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 147 अंक ऊपर 74,602 पर बंद: निफ्टी 5 अंक गिरकर 22,547 पर आया, मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
- कॉपी लिंक
शेयर