अमेरिकी बाजार 2% चढ़कर बंद:  टेक्नोलॉजी शेयरों का इंडेक्स नैस्डेक कंपोजिट 2.06% चढ़ा, गुरुवार को 4% गिरा था
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

अमेरिकी बाजार 2% चढ़कर बंद: टेक्नोलॉजी शेयरों का इंडेक्स नैस्डेक कंपोजिट 2.06% चढ़ा, गुरुवार को 4% गिरा था

Spread the love


वॉशिंगटन2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता का माहौल है। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता का माहौल है।

अमेरिकी बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 11 अप्रैल को 2% से ज्यादा की तेजी रही। डाउ जोन्स इंडेक्स 619 अंक (1.56%) चढ़कर 40,213 के स्तर पर पहुंच गया।

S&P 500 इंडेक्स 1.81% की तेजी के साथ 5,363 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी शेयरों के इंडेक्स नैस्डेक में 337 अंक (2.06%) की तेजी रही, ये 16,724 पर पहुंच गया।

राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों तक रोक के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार 9 अप्रैल को 12% चढ़े। हालांकि चीन के साथ टैरिफ वॉर के चलते 10 अप्रैल को 4% की गिरावट रही थी।

ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी से ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव…

  • जापान का निक्केई इंडेक्स 1,023 अंक (2.96%) गिरकर 33,586 के स्तर पर बंद हुआ।
  • कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 12 अंक (0.50%) गिरकर 2,433 के स्तर पर बंद हुआ।
  • ताइवान का TAIEX इंडेक्स 528 अंक (2.78%) चढ़कर 19,529 के स्तर पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.13% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45% चढ़ा।

11 अप्रैल को भारतीय बाजार में रही थी तेजी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1310 अंक (1.77%) की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 429 अंकों की तेजी रही, ये 22,829 के स्तर पर पहुंच गया।

NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.19%, फार्मा 2.43%, ऑयल एंड गैस 2.20% और ऑटो 2.03% चढ़कर बंद हुए।

बाजार में अस्थिरता की वजह

3 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था। भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा।

इस कदम ने टैरिफ वॉर शुरू कर दिया है। अमेरिका के टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। चीन के टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका ने 50% एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इससे कुल टैरिफ 104% हो गया।

ट्रम्प की इस कार्रवाई के जवाब में चीन ने तय किया वो अब जवाबी 84% टैरिफ लगाएगा। 9 अप्रैल को ट्रम्प ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 145% कर दिया, लेकिन बाकी सभी देशों पर 9 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया।

——————————————

टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़े….

7 दिन में ही बैकफुट पर ट्रम्प: 90 दिनों के लिए टैरिफ रोका, चीन पर बढ़ाकर 125% किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 75 से ज्यादा देशों पर जैसे को तैसा यानी कि रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। यह उनके फैसले के साथ ही लागू हो गया है।

हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि उस पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *