इंजीनियर का कत्ल: ‘मिस्टर सनकी…’, रील बनाने और महंगी बाइकों का शौकीन; कातिल सौरभ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
होम

इंजीनियर का कत्ल: ‘मिस्टर सनकी…’, रील बनाने और महंगी बाइकों का शौकीन; कातिल सौरभ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Spread the love


loader


वायुसेना परिसर में घुसकर कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या का आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी दुस्साहसी होने के साथ ही महंगे शौक भी रखता था। महीने भर पहले ही उसने 1.5 लाख का आईफोन खरीदा था। रील बनाने और महंगी बाइकों का शौकीन होने के साथ ही उसे खुद को सनकी कहा जाना भी बहुत भाता था। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी खुद को ‘मिस्टर सनकी’ लिख रखा था।

बम्हरौली के लाला बिहारा स्थित उसकी बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह बातें बताईं। बताया कि वह अक्सर कहता था कि उसे जिस चीज की सनक चढ़ जाए, वह उसे करके रहता है। उसने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के बायो में भी यही लिख रखा था।




Trending Videos

Prayagraj Engineer Murder Shocking Revelation About Killer Saurabh Know Details in Hindi

2 of 8

कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या की साजिश में शामिल मुख्य आरोपी सौरभ की मां सुनीता व पिता शिव कुमार
– फोटो : पुलिस


सफाईकर्मी मां-बाप की कमाई से चलता था घर 

इसके अलावा वह महंगी बाइक और मोबाइल फोन का शौकीन था। घर सफाईकर्मी मां-बाप की कमाई से चलता था, लेकिन वह कोई काम नहीं करता था। कुछ दिनों तक उसने वायुसेना कैंपस में ही मजदूर का काम किया, लेकिन उसके महंगे शौक की वजह से ज्यादा दिन उसका काम में मन नहीं लगा।


Prayagraj Engineer Murder Shocking Revelation About Killer Saurabh Know Details in Hindi

3 of 8

हत्यारोपी सौरभ ने महीने भर पहले ही खरीदा था डेढ़ लाख का आईफोन
– फोटो : अमर उजाला


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सौरभ के मोहल्ले में रहने वाले शख्स ने बताया कि 12 फरवरी को उसने 1.5 लाख का आईफोन 16 प्रो मैक्स खरीदा था। आईफोन खरीदने के दौरान उसने वीडियो भी बनाया और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया। आईफोन खरीदने का मकसद रील बनाना और दोस्तों व जानने वालों के बीच भौकाल जमाना था। इसी फोन से वह रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करता था। इसके अलावा उसने एक महंगी बाइक भी खरीदी थी।


Prayagraj Engineer Murder Shocking Revelation About Killer Saurabh Know Details in Hindi

4 of 8

हत्या आरोपी सौरभ
– फोटो : अमर उजाला


चोरी करने पहुंचे युवक ने की थी कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या

भारतीय वायुसेना के बमरौली स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र (51) की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की नीयत से पहुंचे बदमाश ने वारदात अंजाम दी। वारदात की साजिश में वायुसेना कैंपस में अफसरों के घरों में काम करने वाले उसके माता-पिता भी शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी वायुसेना परिसर से लगभग 1.5 किमी दूरी पर स्थित लाल बिहारा गांव की बस्ती में रहता है। उसकी मां सुनीता और पिता शिवकुमार वायुसेना परिसर में संविदा कर्मचारी हैं। पिता सफाईकर्मी है, जबकि मां घरों में काम करती है।

 


Prayagraj Engineer Murder Shocking Revelation About Killer Saurabh Know Details in Hindi

5 of 8

prayagraj murder
– फोटो : अमर उजाला


नाकाम रहने पर गोली मारकर की हत्या

सौरभ ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां पहले एक-दो बार कमांडर वर्क इंजीनियर के घर जा चुकी थी। एक साल पहले तक वह भी वायुसेना परिसर में ठेके पर मजदूरी करता था। एक बार लकड़ी का मंदिर पहुंचाने वह भी अफसर के घर जा चुका था। यह भी बताया कि उसका बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम 25 जनवरी को कौशाम्बी में हुई हत्या के मामले में वहां की जेल में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए परिवार को रुपयों की जरूरत थी। अफसर का घर वायुसेना परिसर की बाहरी दीवार से 10-15 मीटर की दूरी पर है। उसे लगा कि वहां उसे 10 लाख तक नकदी मिल जाएगी। उसने घर में चोरी की साजिश रची। इसमें अपने मां-बाप को भी शामिल कर लिया। उसने साजिश के मुताबिक 29 मार्च की भोर में अफसर के घर पहुंचकर भीतर घुसने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकला।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *