इंस्पायरिंग:  बेस्ट बनने का एकमात्र तरीका है- तैयारी और इसके लिए लगातार सीखना जरूरी है – प्रियंका चोपड़ा
अअनुबंधित

इंस्पायरिंग: बेस्ट बनने का एकमात्र तरीका है- तैयारी और इसके लिए लगातार सीखना जरूरी है – प्रियंका चोपड़ा

Spread the love


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। कैसे वो करियर में नए-नए काम करती रहीं, उन्हीं की जुबानी…

मैंने हाई स्कूल अमेरिका से किया, वहां अपनी मौसी और मामा के साथ रही। 16 साल की उम्र में भारत लौटी और एक छोटे शहर बरेली आ गई। तब मेरा भाई 10 साल का था और घर में बड़ी बहन के बिना अकेले रहने की आजादी का आदी हो चुका था। आते ही मैंने उसका कमरा ले लिया। अपना कमरा वापस पाने के लिए उसने एक योजना बनाई। आज भी मुझे लगता है कि मेरा करियर मेरे भाई की वजह से शुरू हुआ। उसने एक मैगजीन में मिस इंडिया का विज्ञापन देखा और मेरी मां से कहा- वह सुंदर है, हमें उसकी तस्वीरें यहां भेजनी चाहिए। मेरी मां ने मेरी तस्वीरें भेज दीं। तस्वीरें चुन ली गईं और इस तरह यह शुरू हुआ। मैंने इसे सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि मैं कभी “पेजेंट गर्ल’ नहीं रही थी, मुझे पता नहीं था कि इसका मतलब क्या होता है। मैंने यह केवल इसलिए किया क्योंकि मैं परीक्षा से बचना चाहती थी और उस समय पढ़ाई में बहुत पीछे थी। मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गई। लेकिन जब मैंने मिस वर्ल्ड जीता, तो फिल्मी दुनिया से मुझे ढेरों ऑफर्स मिलने लगे, क्योंकि मिस वर्ल्ड बनने के बाद मैं प्रसिद्ध हो गई थी। मुझे लगता है निर्माताओं को लगा कि मिस वर्ल्ड को फिल्म में कास्ट करना फायदेमंद सौदा होगा, इसलिए मुझे मौके मिले। मुझे यह भी नहीं पता था कि फिल्मों में करना क्या होता है और मैं उन फिल्मों में कास्ट हो रही थी, जिनमें दिग्गज अभिनेता और निर्देशक काम कर रहे थे। यह बेहद डरावना था, लेकिन मुझे हारने से नफरत है। मुझे यह पता था कि मुझे जल्दी सीखना होगा, नहीं तो मैं पीछे रह जाऊंगी। मुझे काम के दौरान ही सब सीखना पड़ा। अपनी लाइनों को कैसे बोलना है, अपने मार्क पर कैसे रहना है… शुरू में सब बहुत डराने वाला था। फिल्मों में काम करना ऐसा था जैसे आपको गहरे पानी में धकेल दिया हो और अब आपको डूबना है या तैरना है। मैंने तैरने का फैसला किया। करियर में मैंने कई बार बदलाव किए। ऐसी चीजें की, जो मुझे पहले नहीं आती थीं। ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें निभाने का मुझे अनुभव नहीं था। मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही समझ लिया था कि अगर आप जिंदगी के स्टूडेंट हैं और अपने पुराने अनुभवों पर आराम से नहीं बैठते हैं, तो हमेशा आगे बढ़ेंगे। मैंने शुरुआत में ही तय कर लिया था कि जो भी करूंगी, उसमें बेस्ट बनूंगी। बेस्ट बनने का एकमात्र तरीका है तैयारी। तैयारी के लिए सीखना जरूरी है। मैं अपने करियर में हमेशा सीखती रही।

हमेशा तैयार रहना ही मददगार साबित हो सकता है मैं बिना डर के आगे बढ़ती हूं। सबसे बुरा क्या हो सकता है? आप असफल होते हैं, खुद को संभालते हैं, फिर कुछ नया करते हैं। मैंने कभी सारे दांव एक चीज पर नहीं लगाए। हमेशा जाना कि मेरा पेशा अस्थिर है। मुझे नहीं पता मेरी अगली सैलरी कहां से आएगी। सब अगले मौके पर निर्भर है। यह निरंतर परिश्रम करने और दौड़ने की प्रक्रिया है। इसके लिए हमें तैयार रहना होता है, यही मददगार साबित होगा। (2021 के एक पॉडकास्ट में एक्टर-प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *