ऋषिकेश में अमित शाह बोले- केदारनाथ का पुनरुद्धार किया:  बद्रीनाथ समेत 35 धामों को रेनोवेट करेंगे; CM धामी बोले- कश्मीर के लिए हजारों उत्तराखंडी शहीद – Dehradun News
जीवन शैली/फैशन लाइफस्टाइल

ऋषिकेश में अमित शाह बोले- केदारनाथ का पुनरुद्धार किया: बद्रीनाथ समेत 35 धामों को रेनोवेट करेंगे; CM धामी बोले- कश्मीर के लिए हजारों उत्तराखंडी शहीद – Dehradun News

Spread the love




गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। ऋषिकेश में उन्होंने गीता प्रेस के कार्यक्रम में कहा कि मेरी तीन पीढ़ी दादी, मां और पोती ने गीता कल्याण को पढ़ा। गीता प्रेस की ‘कल्याण’ पत्रिका ने 100 सालों से सनातन संस्कृति की ज्योति जलाए रखी है। शाह ने आगे कहा कि केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार किया है। बद्रीनाथ धाम का स्केच बन चुका है। देशभर में 35 से ज्यादा तीर्थों को पुनर्जागृति (रेनोवेट) के लिए और व्यवस्था ठीक करने पर विचार हो रहा है। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हजारों युवाओं ने कश्मीर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। मोदी जी ने 370 हटाकर देश को मजबूत और सुरक्षित किया। शाह अस्पताल का उद्घाटन करेंगे शाह का हेलिकॉप्टर करीब शाम 4 बजे ऋषिकेश में जानकी सेतु के पास लैंड हुआ। जहां से वे कार से परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। शाह यहां पर गीता प्रेस द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान शाह ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। मंच पर अमित शाह के बगल में सीएम धामी सहित कई साधु-संत बैठे दिखे। हेलीपैड से लेकर गीताभवन तक 700 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया। इससे पहले पुलिस ने आम लोगों की एंट्री लक्ष्मण झूला पर बंद कर दी थी। शाह कल हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। ऋषिकेश के PHOTOS… शाह बोले- ‘कल्याण’ पत्रिका ने 100 सालों से सनातन संस्कृति की ज्योति जलाए रखी अमित शाह ने कहा कि गीता प्रेस मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि पीढ़ियों के निर्माण के लिए काम करता है। ‘कल्याण’ पत्रिका ने 100 वर्षों से सनातन संस्कृति की ज्योति जलाए रखी है। गीता प्रेस स्वावलंबी होकर करोड़ों लोगों तक सद्साहित्य पहुंचा रहा है। अमित शाह ने कहा कि मेरी तीन पीढ़ी दादी, मां और पोती ने गीता कल्याण को पढ़ा। गीता प्रेस मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि पीढ़ियों के निर्माण के लिए काम करता है। गीता प्रेस पूरी तरह स्वावलंबी है और बिना किसी सरकारी सहायता के करोड़ों लोगों तक सद्साहित्य पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि कल्याण के विशेषांकों ने भारतीय संस्कृति, योग, नारी और श्रीकृष्ण दर्शन को गहराई से प्रस्तुत किया। शाह ने कहा कि कल्याण और गीता प्रेस का उद्देश्य प्रचार या मुनाफा नहीं, बल्कि विचार और ज्ञान के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा है। सभ्यताएं शोर या तलवार से नहीं, बल्कि सत्य, सत्व, शास्त्र और तर्क से खड़ी होती हैं। गीता प्रेस कम कीमत में उच्च गुणवत्ता का साहित्य देकर चरित्र और राष्ट्र निर्माण कर रहा है। कल्याण बिना विज्ञापन, बिना बाजार दबाव के चलता है। गीता प्रेस और सांस्कृतिक पुनर्जागरण से देश में आस्था, परंपरा और राष्ट्रीय स्वाभिमान फिर मजबूत हुआ है। सीएम धामी- कश्मीर की रक्षा हजारों युवाओं ने प्राण न्योछावर किए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गीता प्रेस समाज को मूल्यों और संस्कारों से जोड़ रहा है। गीता प्रेस के कल्याण पत्रिका का शताब्दी अंक ऐतिहासिक है। उन्होंने अमित शाह के सान्निध्य को गौरव बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटने से देश मजबूत और सुरक्षित हुआ। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हजारों युवाओं ने कश्मीर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस गृह मंत्री के दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अमित शाह के आवागमन मार्ग को जीरो जोन घोषित किया गया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दो दिवसीय दौरे के दौरान 700 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। साथ ही ऋषिकेश–हरिद्वार और जॉली ग्रांट–ऋषिकेश मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अमित शाह ऋषिकेश में ही रात्रि विश्राम करेंगे। स्वामी परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की धरोहर हैं। अमित शाह संस्कृति, राष्ट्र और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति गहरी निष्ठा रखते हैं। गीता प्रेस की पत्रिका ‘कल्याण’ के 100 साल साल होना ऐतिहासिक क्षण है और गृह मंत्री का यहां आना उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। इसके बाद कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को हरिद्वार पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, 10:45 बजे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज दर्शन करेंगे और 11:15 बजे बैरागी द्वीप में शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *