एक क्लिक में वाराणसी की खबरें : खड़ी बस में बोलेरो टकराई, 10 श्रद्धालु घायल; खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत
होम

एक क्लिक में वाराणसी की खबरें : खड़ी बस में बोलेरो टकराई, 10 श्रद्धालु घायल; खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत

Spread the love


Top News of Varanasi Bolero collides with bus 10 devotees injured youth on fire dies

वाराणसी में आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


News Update Today : रोहनिया के अखरी में शुक्रवार की शाम नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी बस के पीछे तेज रफ्तार बोलेरो आकर टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया। घायलों में एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की वजह बोलेरो चालक को झपकी आना बताया गया है।

Trending Videos

बिहार के वैशाली जिले के प्योरपुर गांव से 10 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। वापसी के दौरान अखरी चौराहे के समीप खड़ी बस के पीछे बोलेरो जा टकराई। बोलेरो सवार मनीष सिंह न बताया कि हादसे में वह और चालक सोनेलाल दास उर्फ सोनू ,नागेंद्र दास, पिंकी देवी, गिरजा देवी, हरिहर दास, जानकी, गुड़िया मनीष कुमार व रीमा देवी घायल हो गई। घायलों में नागेंद्र दास की स्थिति गंभीर बताई गई है।

पत्नी से विवाद के दौरान आग लगाने वाले युवक की मौत

रोहनिया के छितौनी गांव में पत्नी से विवाद के दौरान आग लगाने वाले युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई। सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

रोहनिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव का रहने वाला हीरा राजभर (32) शराब के नशे में बृहस्पतिवार की रात अपने घर आया था। घर पहुंचते ही वह अपनी पत्नी आशा से गालीगलौज और झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद के दौरान ही गुस्से में आकर हीरा ने खुद को आग लगा ली। हीरा को बचाने के चक्कर में उसकी पत्नी भी झुलस गई। चीख-पुकार सुन कर पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया और सूचना रोहनिया थाने की पुलिस को दी। उपचार के दौरान हीरा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *