एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख आज:  RPSC ने 500 पदों पर निकाली थी वैकेंसी, 40 साल से कम उम्र होनी चाहिए – Ajmer News
शिक्षा

एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख आज: RPSC ने 500 पदों पर निकाली थी वैकेंसी, 40 साल से कम उम्र होनी चाहिए – Ajmer News

Spread the love


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए एग्रीकल्चर लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) के 500 पदों पर निकाली गई भर्ती के आवदेन की शुक्रवार को लास्ट डेट है। ऑनलाइन आवेदन 4 सितंबर से शुरू किए गए थे।

.

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख, स्थान के बारे में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। पदों की कैटेगरी जल्द जारी होगी। शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की आयु एक जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 साल, अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए। आयोग की ओर से पूर्व में साल 2022 में भर्ती निकाली गई थी। उसके बाद कोई भर्ती नहीं निकाली। ऐसे में दो साल की अतिरिक्त छूट दी गई है।

आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को अधिकतम आयु में 5 साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला को अधिकतम आयु में 10 साल और सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला को भी पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि विधवा परित्यक्ता महिला के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *