एयरटेल ने शाश्वत शर्मा को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया:  मौजूदा CEO गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बने; 1 जनवरी से पदभार संभालेंगे
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

एयरटेल ने शाश्वत शर्मा को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया: मौजूदा CEO गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बने; 1 जनवरी से पदभार संभालेंगे

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Bharti Airtel Leadership Shakeup: Shashwat Sharma New MD & CEO, Gopal Vittal To Executive Vice Chairman

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारती एयरटेल ने गुरुवार को बोर्ड मीटिंग में सीनियर लीडरशिप चेंज अनाउंस किए। शाश्वत शर्मा को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। वे 1 जनवरी से पदभार संभालेंगे। वहीं मौजूदा CEO गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है।

सौमेन रे ग्रुप CFO बनेंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ये अपॉइंटमेंट्स HR और नॉमिनेशन कमेटी की रिकमेंडेशन पर हैं और प्लांड सक्सेशन प्रोसेस का हिस्सा हैं।

शाश्वत शर्मा एयरटेल में COO का पद भी संभाल चुके हैं।

शाश्वत शर्मा एयरटेल में COO का पद भी संभाल चुके हैं।

गोपाल विट्टल के साथ काम करते थे शाश्वत शर्मा

शाश्वत शर्मा 5 साल के लिए MD और CEO (एयरटेल इंडिया) बनेंगे। वे पिछले साल से गोपाल विट्टल के साथ काम कर रहे हैं। अभी वे CEO डिजाइनेट हैं और कंज्यूमर बिजनेस लीड करते हैं। पहले COO थे और ऑपरेशंस हैंडल करते थे। कंपनी ने कहा कि शाश्वत ने हर एरिया में स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस दिखाई है।

गोपाल विट्टल अब कंपनी को फ्यूचर के लिए तैयार रखने पर फोकस करेंगे।

गोपाल विट्टल अब कंपनी को फ्यूचर के लिए तैयार रखने पर फोकस करेंगे।

गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बने

गोपाल विट्टल 1 जनवरी 2026 से एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे। वे पूरी कंपनी और उसकी सब कंपनियों की देखरेख करेंगे। अब वे ग्रुप लेवल पर डिजिटल, टेक्नोलॉजी, नेटवर्क प्लानिंग, खरीदारी और टैलेंट जैसी चीजों में सिनर्जी (बेहतर तालमेल) बढ़ाएंगे।

ग्रुप की बड़ी स्ट्रैटेजी बनाना और कंपनी को फ्यूचर के लिए तैयार रखने पर उनका मुख्य फोकस रहेगा। वहीं मौजूदा CFO सौमेन रे ग्रुप CFO बन जाएंगे। वे अपनी नई भूमिका में गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।

सुनील मित्तल बोले- बदलाव सही समय पर हुआ

एयरटेल चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, एयरटेल में लीडरशिप सक्सेशन और ट्रांजिशन से बहुत खुश हूं। एयरटेल में नेतृत्व का यह बदलाव सही समय पर हुआ है, जहां बदलाव और निरंतरता साथ-साथ चलेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि गोपाल और शाश्वत कंपनी की विकास गति को आगे बढ़ाते रहेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *