एसपी की अपील: अंजान व्यक्ति को घर में न दें पनाह… कर लें पड़ताल; पीलीभीत एनकाउंटर के बाद अलर्ट
होम

एसपी की अपील: अंजान व्यक्ति को घर में न दें पनाह… कर लें पड़ताल; पीलीभीत एनकाउंटर के बाद अलर्ट

Spread the love


Pilibhit SP appeal do not give shelter to an unknown person in your house

चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत जिले में आतंकी गतिविधियों के खुलासे पर पुलिस अलर्ट है। प्रमुख मार्गों के अलावा बॉर्डर इलाके में भी पुलिस की टीमें गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। अफसरों की ओर से आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। अनजान व्यक्तियों को घर में पनाह न देने की अपील की जा रही है। एसपी ने कहा है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही अनजान लोगों को घर में रोकें। 

Trending Videos

दरअसल पंजाब से भागकर पूरनपुर क्षेत्र में पहुंचने पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों को होटल में फर्जी आधार लगाकर ठहराए जाने की व्यवस्था और स्थानीय मददगारों के नाम सामने आए हैं। पुलिस की पड़ताल में कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी सामने आईं।

पीलीभीत एनकाउंटर में बड़ा खुलासा: सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, यूके से आतंकियों को गाइड कर रहा था आतंकी सिद्धू

 

इंग्लैड में बैठे मददगार सिद्धू के करीब डेढ़ साल पहले पूरनपुर आने और ठहरने की बात सामने आई। इंग्लैंड में बैठा सिद्धू गजरौला जप्ती निवासी व्यक्ति के घर भी रुका था। आतंकियों के होटल में ठहरने की कड़ी भी यहीं से जुड़ी है। सिद्धू के गजरौला जप्ती में रुकने और स्थानीय मददगारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ाने के साथ ही आमजन को जागरूक करने पर जोर देना शुरू किया। 

एसपी अविनाश पांडेय का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में पनाह न दें। पहले अभिलेखों की सही से पड़ताल करा लें। किसी प्रकार का शक होने पर पुलिस को सूचना दें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *