एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा की टीम ने खोजे ब्‍लैकहोल के सीक्रेट:  विश्वभारती यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से पढ़ाई; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल
शिक्षा

एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा की टीम ने खोजे ब्‍लैकहोल के सीक्रेट: विश्वभारती यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से पढ़ाई; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Astrophysicist Ragadeepika Pucha’s Team Discovered The Secrets Of Black Holes

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में वैज्ञानिकों की एक टीम ने अब तक के सबसे बड़े इंटरमीडिएट-मास ब्लैक होल्स और ऐक्टिव ब्लैक होल वाली बौनी आकाशगंगाओं (ड्वार्फ गैलेक्सीज) की पहचान की है। इस टीम का नेतृत्व भारतीय मूल की खगोल भौतिक विज्ञानी यानी एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा ने किया है।

दीपिका पुचा की टीम ने डार्क एनर्जी स्पेक्ट्रोस्कोपिक इंस्ट्रूमेंट (DESI) के शुरुआती डेटा का इस्तेमाल कर सबसे बड़ी सूची तैयार की है। यह सूची उन बौनी आकाशगंगाओं की है जिनमें ब्लैक होल्स तेजी से बढ़ रहे हैं।

एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली हैं।

एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली हैं।

DESI एक अत्याधुनिक उपकरण है, जो एक बार में 5,000 आकाशगंगाओं से प्रकाश इकट्ठा कर सकता है। इसे अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने फंड किया है और यह US नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) की ओर से संचालित किया जा रहा है।

अब तक जितने ब्लैक होल और बौनी आकाशगंगाओं की जानकारी थी, यह नई खोज उससे तीन गुना अधिक डेटा प्रदान करती है। इससे वैज्ञानिक यह समझ पाएंगे कि बौनी आकाशगंगाओं का विकास और ब्लैक होल्स का आकार कैसे बढ़ता है।

इंटरमीडिएट-मास ब्लैक होल्स की खोज महत्वपूर्ण

इंटरमीडिएट-मास ब्लैक होल्स वे ब्लैक होल होते हैं जिनका आकार सुपरमैसिव ब्लैक होल्स (बहुत विशाल ब्लैक होल्स) से छोटा और स्टेलर-मास ब्लैक होल्स (तारों के विस्फोट से बने छोटे ब्लैक होल्स) से बड़ा होता है। इनकी खोज कम संख्या में हुई है, इसलिए यह अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अमेरिका से की एस्‍ट्रोफिजिक्‍स की पढ़ाई

2010 से 2015 – विश्व भारती यूनिवर्सिटी से इंटीग्रेटेड M.Sc.

  • रागादीपिका पुचा ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) में ऑल इंडिया रैंक 323 (कुल 2,00,000 छात्रों में से) हासिल की और इंटीग्रेटेड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (ISERC), विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। इन्होंने विश्व भारती यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में इंटीग्रेटेड M.Sc. यानी BSc + MSc किया है।
  • भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) द्वारा प्रदान की जाने वाली INSPIRE फेलोशिप भी हासिल की, जिसके तहत हर साल 80,000 रुपए की स्कॉलरशिप मिलती है।

2016 से 2023 – यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से एस्ट्रोनॉमी में Ph.D.

  • पुचा ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना (स्टुअर्ड ऑब्जर्वेटरी) से खगोल विज्ञान यानी एस्ट्रोनॉमी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की है।
  • थीसिस : गैलेक्सी विकास को समझने के लिए बौनी गैलेक्सियां एक साधन के रूप में (Dwarf Galaxies as Probes of Galaxy Evolution)’।

2023 से अब तक – यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा से एस्ट्रोनॉमी में पोस्टडॉक्टोरल

  • पुचा अक्टूबर 2023 से यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

निधि कर ‘वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड इन सस्टेनेबिलिटी’ से सम्मानित: इकोफ्रेंड्ली प्लास्टिक बनाने के लिए मिला सम्मान; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

अर्थनेस्ट (Earthnest) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निधि कर को 20 फरवरी, 2025 को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ‘वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड इन सस्टेनेबिलिटी’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें इन्वायर्नमेंटल इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी में उनके योगदान के लिए दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *