किसी का हुआ तलाक, किसी ने झेला ब्रेकअप, प्यार में टूटा इन भोजपुरी हसीनाओं का दिल
सिनेमा

किसी का हुआ तलाक, किसी ने झेला ब्रेकअप, प्यार में टूटा इन भोजपुरी हसीनाओं का दिल

Spread the love


Bhojpuri Actresses Heartbreak: बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक में प्यार, मोहब्बत, शादी और तलाक जैसी चीजें आम हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्हें पहले प्यार हुआ और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. कई एक्ट्रेसेस ने तो शादी भी रचाई लेकिन उनका घर उजड़ गया. इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर रश्मि देसाई तक का नाम शामिल है.

पाखी हेगड़े
पाखी हेगड़े का नाम एक दौर में इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं में शुमार होता था. एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर उमेश हेगड़े से शादी की थी जिनसे उनकी दो बेटिया हैं. 2012 में पाखी का उमेश से तलाक हो गया था और अब एक्ट्रेस सिंगल मदर बनकर अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं.

Preview

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने टीवी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बार अपना घर बसाया लेकिन दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. उन्होंने पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से की थी जिनसे उनकी एक बेटी पलक तिवारी हैं. हालांकि 2007 में एक्ट्रेस का राजा चौधरी से तलाक हो गया. इसके बाद श्वेता ने 3 साल की डेटिंग के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की लेकिन 2019 में ही उनका तलाक हो गया. 

Preview

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह एक्टिंग से दूर होकर सिंगिंग में अपना करियर बना रही हैं. एक्ट्रेस ने अब तक शादी तो नहीं कि लेकिन वे पावर स्टार पवन सिंह के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. अक्षरा ने कई बार अपने इंटरव्यूज में खुलेआम पवन सिंह पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. 

किसी का हुआ तलाक, किसी ने झेला ब्रेकअप, प्यार में टूटा इन भोजपुरी हसीनाओं का दिल

रश्मि देसाई
रश्मि देसाई अब भले ही टीवी की दुनिया में एक्टिव हों, लेकिन एक दौर में वे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं. एक्ट्रेस ने एक्टर नंदीश संधु से 2012 में शादी की थी. लेकिन शादी के करीब 4 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अब तक दोबारा शादी नहीं की है.

Preview

अंजना सिंह
अंजना सिंह ने खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने सिंगर और एक्टर यश मिश्रा से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया. उनकी एक बेटी भी है जो अंजना के साथ लखनऊ में रहती हैं. जबकि यश ने एक्ट्रेस निधि झा से दूसरी शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: ‘रुपाली के साथ मामला ठीक है’, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस संग तकरार की खबरों पर बोले सुधांशु पांडे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *