केजरीवाल बोले-BJP ने AAP विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए:  BJP ने LG से जांच की मांग की; ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंची
टिपण्णी

केजरीवाल बोले-BJP ने AAP विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए: BJP ने LG से जांच की मांग की; ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंची

Spread the love


नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है, जहां वह 15 करोड़ के दावे की जांच करेगी। - Dainik Bhaskar

ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है, जहां वह 15 करोड़ के दावे की जांच करेगी।

आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर कैंडिडेट्स की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए गए। इस मुद्दे पर आज सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई थी।

केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की। इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंच गई है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 नई एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद यह आरोप लगाए। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ।

संजय सिंह वकीलों की टीम लेकर पहुंचे

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पहुंचने के बाद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पहुंचने के बाद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं।

मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नंबर

दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा, “मुझे भी एक नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है। अगर मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे। मैं मरते दम तक आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।”

मुकेश अहलावत ने वह नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उन्हें फोन आया था।

मुकेश अहलावत ने वह नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उन्हें फोन आया था।

केजरीवाल बोले- हमारा एक आदमी नहीं टूटेगा

6 फरवरी की रात केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ उनकी पार्टी में आ जाएं, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे।

अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे कराए ही इसलिए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”

14 एग्जिट पोल में दावा- इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार

दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में कहा गया है कि AAP की सरकार आ सकती है। एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। सभी के ऐवरेज यानी पोल ऑफ पॉल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

गुरुवार को आए 3 एग्जिट पोल

पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *